Dev Patel की 'Monkey Man' इंडिया में नहीं हुई है बैन, CBFC जल्द फिल्म देखकर करेगा फैसला!
Monkey Man is not Banned in India: हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म मंकी मैन (Monkey Man) की इंडिया में रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई अफवाहों के अनुसार फिल्म को इंडिया में बैन तक कर दिया है, हालांकि ऐसा सच नहीं है। आइए यहां जानते हैं।
Dev Patel’s Monkey Man is not Banned in India
Monkey Man is not Banned in India: हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर देव पटेल (Dev Patel) की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'मंकी मैन' (Monkey Man) काफी सुर्खियों में आ रही है। फिल्म की इंडिया में रिलीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई अफवाहों के अनुसार फिल्म को इंडिया में बैन तक कर दिया है, हालांकि ऐसा सच नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अब दावा किया जा रहा है कि फिल्म को अभी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने देखा भी नहीं है, इस समय काफी बिजी शेड्यूल के चलते वह फिल्म नहीं देख पाए हैं।
यह भी पढ़ें- Prasanth Varma की मेगा बजट फिल्म में हुई Ranveer Singh की एंट्री !! बॉक्स ऑफिस पर अब आएगा तूफान
इसलिए फिल्म को बैन करने का तो सवाल भी पैदा नहीं होता है। हालांकि मूवी की रिलीज में संकट के बादल वाली खबर भी पूरी तरह से झूठी नहीं है। बीते दिन सामने आई खबर से फिल्म के मेकर्स को एक बड़ा झटका लगा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आखिरी समय पर फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। आइए अब इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
अभी CBFC से फिल्म को नहीं मिली है क्लीन चिट
एक तरफ जहां 'द मंकी मैन' को दुनियाभर में रिलीज कर दिया गया है और फिल्म का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। हालांकि फिल्म की इंडिया में रिलीज को लेकर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है। CBFC जल्द ही फिल्म देख सकती है। फिल्म में ऐसे कई सींस हैं, जो सीधा तौर पर भारत की पॉलिटिकल सिस्टम को टारगेट कर रहे हैं ऐसे कई हॉर्गिंग और स्लोगन का फिल्म में इस्तेमान किया गया है, अब नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइस जैसी गलती नहीं दोहराना चाहता जो उन्होंने तांडव की रिलीज के साथ किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Pawan Kalyan ओजी-ओजी के नारे से हुए परेशान, कार्यक्रम के बीच खोया अपना आपा
Game changer Trailer: इस दिन रिलीज होगा Ram Charan-Kiara Advani की फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने दी गुड न्यूज
Dileep Shankar Dies: होटल के कमरे में मृत पाए गए मलयालम एक्टर दिलीप शंकर, मौत से मचा हड़कप
YRKKH Spoiler 29 December: अभीर को थप्पड़ मार बदनाम करेगी विद्या, कियारा संग जबरदस्ती करने का लगाएगी आरोप
मॉम-टू-बी अथिया शेट्टी के साथ घूमती नजर आई अनुष्का शर्मा, क्यूट बेबी बंप ने खींचा सबका ध्यान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited