हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Aniston पर तेल फेंककर हुआ हमला? वायरल फोटो को देख परेशान हुए फैंस

Jennifer Aniston Got Attacked: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) पर किसी के काले रंग का तेल फेंकने की कोशिश की है, जिसकी कई तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है? इस बारे में यहां जानते हैं।

Jennifer Aniston Faces Oil Attack, Know the Whole Truth

Jennifer Aniston Faces Oil Attack, Know the Whole Truth

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jennifer Aniston Oil Attack: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की तस्वीरें मंगलवार, 30 जुलाई की सुबह सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति उन पर तेल फेंक रहा था और वह हैरान और गुस्से में नजर आ रही थीं। जब यह घटना घटी तब वह Apple TV+ की सीरीज, द मॉर्निंग शो की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, जैसे ही एनिस्टन के फैंस ने इस घटना पर रिएक्शन देना शुरू किया तो यह पता चला कि यह सब स्क्रिप्टेड था और एक्ट्रेस उस सीन का एक हिस्सा शूट कर रही थीं। सोशल मीडिया पर इस तरह से एक्ट्रेस पर तेल फेंकने की तस्वीर ने फैंस का आपा ही बढ़ा दिया था। पर समय रहने ही उनकी टीम ने पूरी सच्चाई क्लियर कर दी है। यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Richa Chadha की नन्ही परी की फोटो देख पसीज गया फैंस का दिल, आशिर्वाद देने पहुंची Shabana Azmi संग ये हसीनाएं

मंगलवार को, कुछ तस्वीरों में एनिस्टन काफी परेशान नजर आ रही थीं क्योंकि एक व्यक्ति ने उन पर चिपचिपा, काले रंग का तेल फेंक दिया, जिससे उनकी पहनी हुई सफेद शर्ट और बेज पैंट खराब हो गई।

हालांकि, द मिरर ने बताया कि यह सीन सीरीज द मॉर्निंग शो की शूटिंग का है और एक आंदोलन के सीन का हिस्सा था जिसे क्रू शूट कर रहा था। तस्वीरों में एनिस्टन को सहायक कलाकारों से घिरा हुआ भी दिखाया गया है क्योंकि वह एक आंदोलन सीन शूट कर रही है। द मॉर्निंग शो, जो पहली बार 2019 में Apple TV+ पर स्ट्रीम हुआ, उसमें रीज़ विदरस्पून, जॉन हैम, स्टीफन फ्राई, टाइग नोटारो और निकोल बेहारी भी हैं। ड्रामा सीरीज दर्शकों के बीच काफी फेमस है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited