'पंजाबी आ गए ओए..' Jimmy Fallon के शो में जाकर Diljit Dosanjh ने किया धमाल, Video पर प्रियंका चोपड़ा ने किया रिएक्ट

Diljit Dosanjh teaches Punjabi to Jimmy Fallon: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अब धीरे धीरे ग्लोबल स्टार बनते जा रहे हैं। सिंगर अब फेमस हॉलीवुड होस्ट जिमी फॉलन के शो में नजर आने वाले हैं। इससे पहले अब सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है।

Diljit Dosanjh Teaches Punjabi To Jimmy Fallon

Diljit Dosanjh Teaches Punjabi To Jimmy Fallon

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Diljit Dosanjh teaches Punjabi to Jimmy Fallon: दिलजीत दोसांझ के लिए यह साल जादूई रहा है। फिल्मों में अपना कमाल करने के बाद अब विदेशों में भी दिलजीत दोसांझ के नाम का झंडा लहरा रहा है। द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन में अब दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं। जिमी और दिलजीत ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर शो से पहले एक पोस्ट शेयर किया है। जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दिलजीत दोसांझ इस वीडियो में अब जिमी फॉलन को पंजाबी सिखाते नजर आ रहे हैं। फैंस के साथ ही ग्लोबन आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: Bigg Boss OTT 3 में Anil Kapoor के परिवार की ये 2 हसीनाएं लेना चाहती हैं हिस्सा? नाम जान लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

इस वायरल वीडियो में दिलजीत, जिमी को कहते हैं, 'पंजाबी आ गए ओए'। जिसे जिमी भी अपने अंदाज में कॉपी करते हुए दिख रहे हैं। द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन में दिलजीत की एंट्री के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आइए अब उनकी इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

जिमी फॉलन को पंजाबी सिखाते दिखे दिलजीत

पंजाबी आ गए ओए वाक्या सिखाने के बाद दिलजीत, जिमी को 'सत श्री अकाल' कहते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'ये ओए तो मेरे लिए ही है।' दिलजीत और जिमी को एक साथ शो पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

दिलजीत ने इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें जिमी और दिलजीत एक दूसरे के साथ ग्लव्स एक्सचेंज करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दिलजीत एकदम पंजाबी गेटअप में नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited