Dune Part 2 Day 3 Collection : इंडिया में खूब कमाई कर रही है ड्यून पार्ट 2, जानें तीसरे दिन कितने छापे नोट

Dune Part 2 Day 3 Collection : फिल्म ने भारत में अब तक 11.25 करोड़ रुपये (अंग्रेजी और हिंदी) की कमाई कर ली है। फ़िल्म को थ्री डी आइमैक्स फोर डी और भी बहुत सारे फॉर्मेट्स में ऑल इंडिया के अंदर 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया है

Dune Part 2 Day 3 Collection

Dune Part 2 Day 3 Collection

Dune Part 2 Day 3 Collection : डेनिस विलेन्यूवे द्वारा निर्देशित ड्यून पार्ट टू( Dune Part 2) फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार, ड्यून पार्ट टू ने अपनी रिलीज के बाद से भारत में ₹11.25 करोड़ की कमाई कर ली है। यह एक्शन से भरपूर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है , जो इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में छाई हुई है। फैंस को फिल्म काफी पसंद आई है, दूसरे दिन ही फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है।

फ़िल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की हैं जिसमें शामिल है पहले दिन ( अंग्रेज़ी: 2.5 करोड़; हिंदी: 25 लाख) 3.8 करोड़, दूसरे दिन ( अंग्रेज़ी: 3.35 करोड़; हिंदी: 45 लाख) । शुरुआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में 4 करोड़ की कुल कमाई की। फिल्म ने भारत में अब तक 11.25 करोड़ रुपये (अंग्रेजी और हिंदी) की कमाई कर ली है। फ़िल्म को थ्री डी आइमैक्स फोर डी और भी बहुत सारे फॉर्मेट्स में ऑल इंडिया के अंदर 1200 स्क्रीन पर रिलीज किया है इस फिल्म के जो टिकट रेट्स हैं वो भी काफी हाई है।

बता दें कि ड्यून पार्ट 2 में में टिमोथी चालमेट, ज़ेंडाया, रेबेका फर्ग्यूसन, जोश ब्रोलिन, स्टेलन स्कार्सगार्ड, डेव बॉतिस्ता, चार्लोट रैम्पलिंग और जेवियर बार्डेम हैं। वहीं दूसरे पार्ट में टीम के साथ ऑस्टिन बटलर, फ़्लोरेंस पुघ, क्रिस्टोफर वॉकन, ली सेडौक्स और सौहेला याकूब शामिल हुए। यह फ्रैंक हर्बर्ट के 1965 के उपन्यास ड्यून के दो-भागीय रूपांतरण का दूसरा भाग है। यह पॉल एटराइड्स का अनुसरण करता है क्योंकि वह हाउस हरकोनेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के फ्रीमैन लोगों के साथ एकजुट होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited