Ed Sheeran ने बताया Shah Rukh Khan के घर डिनर का एक्सपीरियंस, कहा- 'मैं फ्लाइट में उनकी ही फिल्में..'
Ed Sheeran on Dinner Experience with Shah Rukh Khan: हॉलीवुड सिंगर ईडी शिरीन (Ed Sheeran) बीते समय इंडिया में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए थे। इस बीच उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की है। इस बीच अब ईडी शिरीन ने शाहरुख खान के घर जाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है।
ED Sheeran has Watched Shah Rukh khan's Movies
Ed Sheeran on Dinner Experience with Shah Rukh Khan: हॉलीवुड सिंगर ईडी शिरीन (Ed Sheeran) बीते समय इंडिया में अपने कॉन्सर्ट के लिए आए थे। इस बीच उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की है। इस बीच अब ईडी शिरीन ने शाहरुख खान के घर जाने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। शाहरुख खान से लेकर फराह खान और अभिषेक बच्चन तक ईडी शरीन कई बॉलीवुड स्टार्स से मिले थे और उनके साथ समय बिताया था। इस बीच ईडी शरीन और शाहरुख खान के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे और फैंस ने पसंद भी किए थे। शाहरुख खान ने ईडी शरीन को अपने घर मन्नत में डिनर के लिए इनवाइट किया था। इस बीच ईडी शरीन ने शाहरुख खान संग बिताए गए अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। सिंगर ने बताया जब वह फ्लाइट्स में ट्रैवल करते हैं तो वह शाहरुख खान की फिल्में ही देखती हैं। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
ईडी शिरीन ने शाहरुख खान पर किया बड़ा खुलासा
वीडियो में, ईडी शीरन को मुंबई के एक रेस्तरां में तन्मय भट्ट और शुबमन गिल के साथ भारतीय डिश को टेस्ट करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आज रात डिनर के लिए शाहरुख खान से मिलने जा रहा हूं।' यह सुनकर तन्मय की आंखें आश्चर्य से फैल गईं और उन्होंने पूछा कि क्या आज शाहरुख खान के दोस्त हैं।
इसके बाद एड ने बताया कि वह पहले भी एक बार शाहरुख से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने उनकी काफी फिल्में देखी हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं बहुत यात्रा कर रहा होता हूं, तो फ्लाइट में हमेशा एक बॉलीवुड सेक्शन होता है। तो हां, मैंने काफी कुछ देखा है।' तन्मय ने कहा, 'शाहरुख खान G.O.A.T हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited