Emily In Paris फेम Lily Collins शादी के 3 साल बाद बनी मां, सरोगेसी से किया बेटी का स्वागत

Lily Collins Welcomes Baby Girl: हॉलिवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लिली कॉलिंस ने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज शेयर की है। एक्ट्रेस शादी के 3 बाद एक नन्ही परी की मां बन गई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्ट्रेस का खूबसूरत पोस्ट जिसमें बेटी की पहली झलक दिखाई गई है।

Lily Collins Welcomes Baby Girl

Lily Collins Welcomes Baby Girl

Lily Collins Welcomes Baby Girl: नेटफलिक्स की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक एमिली इन पैरिस फेम लिली कॉलिंस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सीरीज में एमिली का किरदार निभाकर लिली कॉलिंस सिर्फ विदेशों में ही नहीं भारत देश में भी अच्छी खासी फैन फालोइंग लेकर चलती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने फैंस के साथ एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की है जिसे देख हर कोई हैरान है। शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस के घर बेटी की किलकारी गूंजी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए एक्ट्रेस का पोस्ट।

हॉलिवुड एक्ट्रेस लिली कॉलिंस (Lily Collins) और पति चार्ल्स मैल्कम मैकडॉवेल ने अपनी जिंदगी में बेटी का स्वागत किया है। साल 2021 में शादी करने के बाद लिली और चार्ल्स का ये पहला बच्चा है। कपल ने बेटी की पहली झलक दिखाते हुए पोस्ट पर लिखा कि हमारी दुनिया के केंद्र में आपका स्वागत है टोव जेन मैकडॉवेल। हमारी अविश्वसनीय सरोगेट और हर उस व्यक्ति जिसने हमारा इस जर्नी में साथ दिया उन सभी को धन्यवाद। हम आपसे चाँद तक और फिर से प्यार करते हैं…। बता दें कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम टोव जेन मैकडॉवेल रखा है।

तमाम सिलेब्स, फैंस और दोस्त लिली कॉलिंस और चार्ल्स मैल्कम मैकडॉवेल को बधाई देने से नहीं थक रहे। तस्वीर में बेटी एक टोकरी में लेती हुई है जिसमें उसका नाम रिविल किया गया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। हर कोई ये देखने के लिए काफी उत्सक हैं कि कैसे लिली कॉलिंस इस नई जर्नी को जियेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited