Emmy Awards 2024 FULL Winners List OUT: The Bear, Shogun को मिली कामयाबी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2024 FULL Winners List OUT: एमी अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। द बियर के दूसरे सीजन से लेकर शोगुन तक ये दो ऐसे शो हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं। यहां एमी अवॉर्ड 2024 के कुछ सबसे अहम अवॉर्ड्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Emmy Awards 2024 FULL Winners List OUT

Emmy Awards 2024 FULL Winners List OUT

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Emmy Awards 2024 FULL Winners List OUT: हॉलीवुड शो द बियर के दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। अब इस शो को जलवा एमी अवॉर्ड 2024 में भी देखने को मिला है। इस रिकॉर्ड तोड़ 23 नॉमिनेशन मिले हैं। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एमी अवॉर्ड में इससे ज्यादा नॉमिनेशन किसी कॉमेडी सीरीज को नहीं मिले हैं। इसी के साथ ही हॉलीवुड ड्रामा शो शोगुन ने भी सभी को चौंका दिया है, जिसे टोटल 25 नॉमिनेशन मिले हैं। शोगुन ने लास्ट वीकेंड क्रिएटिव आर्ट्स एम्मीज़ में भी 14 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था, अब एक बार फिर हर तरह इस हॉलीवुड ड्रामा को लेकर बातें होने लगी हैं। द क्राउन के आखिरी सीरीज को भी 18 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि फॉलआउट और मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ जैसी सीरीज ने भी 16 नॉमिनेशन हांसिल कर लिए हैं। अब यहां पर सामने आई अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari and Siddharth Wedding: न कोई ढोल नगाड़े न शोर-शराबा, मंदिर में 7 फेरे लेकर सिद्धार्थ की हो गईं अदिति, देखे तस्वीरें

Emmy Awards 2024 Full Winners List- यहां डालें नजर

  • ड्रामा सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर: द मॉर्निंग शो के लिए बिली क्रुडुप
  • कॉमेडी सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर: द बियर के लिए एबन मॉस-बाकराच
  • कॉमेडी सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: द बियर के लिए जेरेमी एलन व्हाइट
  • कॉमेडी सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: द बियर के लिए लिज़ा कोलोन-ज़ायस
  • ड्रामा सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: द क्राउन के लिए एलिजाबेथ डेबिकी
  • कॉमेडी सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस: हैक्स के लिए जीन स्मार्ट
  • आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम: ट्रेटर
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस: बेबी रेनडियर के लिए जेसिका गनिंग
  • आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज: लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
  • वैरायटी स्पेशल के लिए आउटस्टैंडिंग राइटिंग: एलेक्स एडेलमैन के लिए एलेक्स एडेलमैन: जस्ट फॉर अस
  • लिमिटिड सीरीज या मूवी के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन: रिप्ले के लिए स्टीवन ज़िलियन
  • हास्य सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग राइटिंग: लूसिया एनिएलो, पॉल डब्ल्यू डाउन्स, हैक्स के लिए जेन स्टैटस्की
  • आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज़: द डेली शो
  • किसी लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर: फ़ार्गो के लिए लैमर्ने मॉरिस
  • ड्रामा सीरीज़ के लिए आउटस्टैंडिंग लेखन: स्लोहॉर्सेज़ के लिए विल स्मिथ
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ या मूवी के लिए आउटस्टैंडिंग लेखन: बेबी रेनडियर के लिए रिचर्ड गैड
  • कॉमेडी सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन: द बियर के लिए क्रिस्टोफर स्टोरर
  • 2024 गवर्नर्स अवार्ड: ग्रेग बर्लेंटी
  • ड्रामा सीरीज के लिए आउटस्टैंडिंग निर्देशन: फ्रेडरिक ई.ओ. शोगुन के लिए खिलौना
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज या मूवी में आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: बेबी रेनडियर के लिए रिचर्ड गैड
  • लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ या मूवी में आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस: ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री के लिए जोडी फोस्टर
  • आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज: बेबी रेनडियर
  • ड्रामा सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर: शोगुन के लिए हिरोयुकी सनाडा
  • ड्रामा सीरीज़ में आउटस्टैंडिंग लीड अभिनेत्री: शोगुन के लिए अन्ना सवाई
  • आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज: शोगुन
  • आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज: हैक्स

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited