Emmy Awards 2024: आयो एडेबिरी ने जीता पहला एमी अवॉर्ड, 'द बीयर' ने सक्सेशन को छोड़ा पीछे

Emmy Awards 2024 list: एमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स लिस्ट की सामने आ गई है। एमी अवॉर्ड में सक्सेशन, द लास्ट ऑफ अस और द व्हाइट लोटस ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन से अपना दबदबा बनाया था। द बीयर ने पांच अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए इस साल के विनर्स के बारे में जानते हैं।

emmy awards

Emmy Awards 2024 (credit pic: instagram)

Emmy Awards 2024 List: 75वां प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ है। एमएजी और एएफटीआरए की हड़ताल की वजह से इस अवॉर्ड सेरेमनी को 4 महीने की देरी के बाद होस्ट किया गया है। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन कैलिफोर्निया के पीकॉक थिएटर में किया गया है। एमी अवॉर्ड में सक्सेशन, द लास्ट ऑफ अस और द व्हाइट लोटस ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन से अपना दबदबा बनाया था। सक्सेशन को 27 नॉमिनेशन मिले थे। द बियर ने 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आइए विनर्स की कंप्लीट लिस्ट के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra संग कियारा आडवाणी ने किया लिपलॉक, एक-दूसरे में खोया नजर आया कपल

आयो एडेबिरी को द बियर के लिए आउट स्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। क्विंटा ब्रूनसन को एबॉट एलीमेंट्री के लिए बेस्ट लीड एक्टर का खिताब मिला। द व्हाइट लोटस के लिए जेनिफर ने आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। सक्सेशन को बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला।

एमी अवॉर्ड विनर्स लिस्ट

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- आयो एडेबिरी- द बीयर

आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- क्विंटा ब्रूनसन- एबॉट एलीमेंट्री

बेस्ट सोपर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- जेनिफर क्रूलेज - द व्हाउट लोटस

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- मैथ्यू मैकफेडन- सक्सेशन

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- जर्मी एलन- द बीयर

आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर कॉमेडी सीरीज- क्रिस्टोफर स्टोरर- द बीयर

आउटस्टैंडिंग राइटर कॉमेडी सीरीज- क्रिस्टोफर स्टोरर- द बीयर

आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज- द बीयर

आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज- सक्सेशन

बेस्ट राइटिंग फॉर अ लिमिटिड या एंथॉलोजी सीरीज- बीफ

आउटस्टैडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस एनथॉलोजी सीरीज या मूवी- नीसी नैश बेट्स

बेस्ट लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज- बीफ

बेस्ट एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज- स्टीवन यूएन(बीफ)

बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज- एली वोंग (बीफ)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटिड या एनथॉलोजी सीरीज- पॉल वॉल्टर (ब्लैक बर्ड)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited