The Legend of Maula Jatt: अब भारत में रिलीज नहीं होगी ये पाकिस्तानी फिल्म, फवाद खान को लगेगा झटका!
The Legend of Maula Jatt Release in India: पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड और मौला जट्ट' की भारत में रिलीज को लेकर काफी बातें हो रही हैं। फिल्म को 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाना था। पर विरोध प्रदर्शन के बात अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
Pakistani Blockbuster The Legend of Maula Jatt is Temporary Banned in India
The Legend of Maula Jatt Release in India: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फिल्म 'द लीजेंड और मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) को कई देशों में पसंद किया गया है। जिसके बाद फिल्म को भारत में भी रिलीज किया जाना था। हालांकि भारत में 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी 2 अक्टूबर को दे दी है। फवाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) स्टारर इस पाकिस्तानी फिल्म को भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना था, वो भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर। यह भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी को लेकर चल रहे विवाद पर एक्ट्रेस की टीम ने तोड़ी चुप्पी, नोट जारी करते हुए कहा, 'कोई फीस नहीं ली...'
हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही कई राजनीतिक संगठन और लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। महाराष्ट्र में तो सिनेमाघरों के मालिकों को फिल्म रिलीज करने पर इसका परिणाम भुगतने तक की धमकी मिल गई थी। अब कोर्ट में मामला जाते ही इसकी रिलीज पर रोक लग गई है। यहां इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
The Legend of Maula Jatt Movie: अब भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म
इस पाकिस्तानी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मांडवीवाला ने खुलासा किया कि भारतीय अदालत में दायर एक याचिका ने फिल्म की रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। मांडवीवाला ने कहा, 'दुर्भाग्य से, कानूनी कार्यवाही के कारण फिल्म की रिलीज में एक बार फिर देरी हो गई है और जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक कुछ नहीं किया जा सकता।'
बता दें कि 1979 की क्लासिक फिल्म की रीमेक लेजेंड ऑफ मौला जट को अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान में रिलीज किया गया था। यह फिल्म मौला जट्ट और उनकी दुश्मन नूरी नट की कहानी पर बनाई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited