अब भारत में दोबारा काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार, Fawad Khan-Mahira Khan के सीरियल को भी मिली हरी झंडी । Exclusive

Fawad Khan-Mahira Khan's Series Humsafar in India: पाकिस्तानी एक्टर फहाद खान और माहिरा खान के सीरियल हमसफर को भारत में भी काफी पसंद किया गया है। अब खबर सामने आ रही है कि इसे यहां इंडिया में भी दिखाया जाने वाला है। वो भी अपने अलग अंदाज में, यहां इस एक्सक्लूसिव खबर पर नजर डालते हैं।

Fawad Khan and Mahira Khan serial Humsafar to stage in India

Pakistani Actors Ban in India is Removed: पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बीते कुछ समय से बैन लगा हुआ था, जिसे अब हटा दिया गया है। दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने और नफरत दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकार यहां भारत में आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस बीच जूम को मिली एक एक्सक्लूसिव जानकारी में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एक्टर फहाद खान (Fawad Khan) और माहिरा खान (Mahira Khan) के सुपरहिट सीरियल हमसफर (Humsafar) को भारत में दिखाया जाने वाला है। रिलीज के बाद ही इस सीरियल को पाकिस्तान के साथ ही भारत में भी काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब यह खबर फैंस के लिए एक खुशखबरी की तरह सामने आई है। यहां हम इस एक्सक्लूसिव जानकारी पर एक नजर डालते है। यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी Deepika Padukone? बेबीबंप फोटोशूट देखते ही लोगों ने किया दावा, पर कैसे?

हमसफर को भारत में इस तरह से दिखाया जाएगा

जूम को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार जल्द ही भारत में इस पाकिस्तानी सीरीज को स्टेज पर दिखाया जाने वाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए, थिएटर और फिल्म एक्टर इमरान जाहिद ने बताया, 'हमने फवाद खान और माहिरा खान स्टारर हमसफर सीरियल को स्टेज पर परफॉर्म करने के राइट्स को लेकर पाकिस्तान के HUM टीवी से बात की है। HUM टीवी के क्रिएटिव हेड और एमडी प्रोडक्शंस के सीईओ मोमिना दुरैद के साथ बात कर रहे हैं। इंडियन हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाक शांति को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को हटा दिया है।'
इसी के साथ ही उन्होंने कहा, 'इसका फाइनल फैसला कुछ दिनों में होने की उम्मीद है। हम सभी इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और लगातार इसके राइट्स लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं, वहां से भी हमें अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिली है।
End Of Feed