Furiosa First Reviews: Anya Taylor-Joy and Chris Hemsworth की फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, मिले दमदार रिव्यू

Furiosa First Reviews: फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा के पहले रिव्यू सामने आ रहे हैं। प्रशंसित निर्देशक जॉर्ज मिलर द्वारा निर्देशित मैड मैक्स: फ्यूरी रोड को रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन फिल्म को दर्शकों के जबरदस्त रिव्यू भी मिलने लगे हैं। आइए यहां फिल्म के फर्स्ट रिव्यूज पर एक नजर डालते हैं।

furiosa first reviews

Furiosa First Reviews: फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा के पहले रिव्यू सामने आ रहे हैं। प्रशंसित निर्देशक जॉर्ज मिलर द्वारा निर्देशित मैड मैक्स: फ्यूरी रोड को रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन फिल्म को दर्शकों के जबरदस्त रिव्यू भी मिलने लगे हैं। इंडीवायर फिल्म समीक्षक डेविड एर्लिच ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'फ्यूरियोसा' वास्तव में बहुत अच्छी फिल्म है। 'फ्यूरी रोड' की तुलना में बेहद अलग गियर में काम करती है। मुझे संदेह है कि ये तरीके कुछ लोगों को निराश करेंगे, लेकिन बंजर भूमि में अपनी खुद की किंवदंती बनाते हुए उस फिल्म को और भी बेहतरीन बनाने की जबरदस्त कोशिश की है।

फिल्म को लेकर पहले ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी, मूवी का बज भी काफी अधिक नहीं थी। हालांकि रिलीज के बाद अब फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया है। आइए इन रिव्यूज पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed