Godzilla x Kong The New Empire box office collection day 1: करीना-तबू और कृति की 'The Crew' से ज्यादा हुई मूवी की कमाई

Godzilla x Kong The New Empire box office collection day 1: आज 29 मार्च 2024 को एडम विंगर्ड के निर्देशन में बनी गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग का सीक्वल है। फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिस्पॉन्स सामने आ रहे हैं। आइए फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर नजर डालते हैं।

Godzilla X Kong: The New Empire Expected to Dominate Indian Box Office Collection

Godzilla x Kong The New Empire box office collection day 1: आज 29 मार्च 2024 को एडम विंगर्ड के निर्देशन में बनी गॉडज़िला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग का सीक्वल है। फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिस्पॉन्स सामने आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही हैं, दुनियाभर में जलवा बिखेरने के साथ ही इंडिया में भी फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छी चल रहा है। फैंस को फिल्म से जुड़ी सभी एक्शन सीन और रोमांचक स्टंट नजर आ रहे हैं। गॉडज़िला और किंग कांग इस समय अपने अस्तित्व और मानव जाति के अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं।

फिल्म को थिएटर्स में देखना काफी अच्छा एक्सपीरियंस लगने वाला है। बॉक्स ऑफिस नंबरों की बात करें तो गॉडज़िला एक्स कॉन्ग भारत में पहले दिन शानदार कलेक्शन की उम्मीद कर रही है। आइए इन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed