Golden Globes 2025 Winners List: Emilia Perez के हाथ लगी बड़ी जीत, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Golden Globes 2025 Winners List: निक्की ग्लेसर द्वारा आयोजित 2025 गोल्डन ग्लोब्स की शुरुआत हो चुकी है। एमिलिया पेरेज इस नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे है, जबकि द ब्रुटलिस्ट ड्रामा को भी भारी सफलता मिल रही है। भारत ने ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के साथ इतिहास रच दिया है। यहां विनर्स लिस्ट पर नजर डालते हैं।

Golden Globes Awards 2025 full winners list

Golden Globes Awards 2025 full winners list

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Golden Globes 2025 Winners List: 82वां गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है और इसे निक्की ग्लेसर होस्ट कर रहे हैं। इस साल, विकेड और एमिलिया पेरेज को लेकर काफी बात हो रही है, एमिलिया पेरेज़ गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन में यह सबसे आगे हैं। ड्रामा लिस्ट में द ब्रुटलिस्ट सबसे ज्यादा नॉमिनेशन के मामले में टॉप पर है। पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के साथ भारत ने भी इतिहास रच दिया है। छाया कदम, कानी कुसरुति और दिव्य प्रभा स्टारर यह फिल्म बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म के लिए है, और पायल को बेस्ट निर्देशक के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। जो सलदाना से लेकर जेसिका गनिंग तक, यहां विनर्स लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

82वें गोल्डन ग्लोब्स विनर्स की पूरी लिस्ट:

  • बेस्ट सपोर्टिंग पुरुष अभिनेता टेलीविजन: तदानोबु असानो, शोगुन
  • बेस्ट सपोर्टिंग महिला अभिनेता टेलीविजन: जेसिका गुनिंग, बेबी रेनडियर
  • बेस्ट टेलीविजन पुरुष अभिनेता ड्रामा सीरीज: हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
  • बेस्ट सपोर्टिंग पुरुष अभिनेता मोशन पिक्चर: कीरन कल्किन, ए रियल पेन
  • बेस्ट टेलीविजन महिला अभिनेता म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज: जीन स्मार्ट, हैक्स
  • बेस्ट सपोर्टिंग महिला अभिनेता मोशन पिक्चर: ज़ो सलदाना, एमिलिया पेरेज़
  • बेस्ट टेलीविजन पुरुष अभिनेता - म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज़: जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
  • बेस्ट पिक्चर - नॉन इंग्लिश भाषा: एमिलिया पेरेज
  • टेलीविज़न पर स्टैंड-अप कॉमेडी में बेस्ट प्रदर्शन: अली वोंग
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर: पीटर स्ट्रॉघन, कॉन्क्लेव
  • बेस्ट टेलीविजन पुरुष अभिनेता लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर: कॉलिन फैरेल, द पेंगुइन
  • बेस्ट टेलीविजन महिला अभिनेता लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर: जोडी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
  • बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर: फ्लो
  • बेस्ट पुरुष अभिनेता मोशन पिक्चर (म्यूजिक/कॉमेडी): सेबस्टियन स्टेन
  • बेस्ट महिला अभिनेता मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी): डेमी मूर
  • बेस्ट निर्देशक मोशन पिक्चर: ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रुटलिस्ट
  • बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर: ट्रेंट रेजनर और एटिकस रॉस, चैलेंजर्स
  • बेस्ट गीत मोशन पिक्चर: एल माल, एमिलिया पेरेज़
  • सिनेमाई और बॉक्स ऑफिस उपलब्धि: दुष्ट
  • बेस्ट सीमित सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर: बेबी रेनडियर
  • बेस्ट म्यूजिक/कॉमेडी सीरीज: हैक्स
  • बेस्ट टेलीविजन महिला अभिनेता ड्रामा सीरीज़: अन्ना सवाई, शोगुन
  • बेस्ट नाटक सीरीज: शोगुन
  • बेस्ट महिला अभिनेता मोशन पिक्चर: फर्नांडा टोरेस
  • बेस्ट पुरुष अभिनेता मोशन पिक्चर: एड्रियन ब्रॉडी
  • बेस्ट पिक्चर-ड्रामा: द ब्रुटलिस्ट
  • बेस्ट पिक्चर - म्यूजिक/कॉमेडी: एमिलिया पेरेज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited