Grammy Awards 2024 Winners: ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजे गए जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन, इन दिग्गजों ने भी दर्ज की जीत

Grammy Awards 2924 Winners List: ग्रैमी अवॉर्ड्स के 66वें सत्र का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ है, जहां मिली साइरस सहित कई हॉलीवुड कलाकारों को सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, 'शक्ति एल्बम' के लिए भारतीय कलाकार शंंकर महादेवन और जाकिर हुसैन सहित चार भारतीय कलाकार भी सम्मानित हुए हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने लहराया परचम

Grammy Awards 2924 Winners List: म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रैमी का 66वां सत्र आज लॉस एंजिलिस के कॉम एरिना में आयोजित हुआ। म्यूजिक की दुनिया का ऑस्कर कहे जाने वाले इस अवॉर्ड शो में टेलर स्विफ्ट से लेकर मिली साइरस तक कई दिग्गज गायकों और कंपोजर ने शिरकत की। खास बात तो यह है कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (Grammy Awards 2024) में भारत ने भी जीत के झंडे गाड़े हैं। जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) से लेकर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) तक को 'शक्ति' एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो दुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो और कई हॉलीवुड सिंगर्स ने अपनी धमाकेदार गायकी व परफॉर्मेंस से अवॉर्ड शो में चार चांद लगाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं ग्रैमी 2024 के हकदारों पर-

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024: आयो एडेबिरी ने जीता पहला एमी अवॉर्ड, 'द बीयर' ने सक्सेशन को छोड़ा पीछे

संबंधित खबरें

ग्रैमी अवॉर्ड- बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस

संबंधित खबरें
End Of Feed