Superman स्टार Henry Cavill बनने वाले हैं पिता, गर्लफ्रेंड Natalie की प्रेग्नेंसी खबरों पर लगाई मुहर

Superman Star Henry Cavill is Becoming Father: सुपरमैन स्टार हेनरी कैविल के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। हॉलीवुड अभिनेता ने इस साल फादर्स डे को एक स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया है। एक्टर ने खुलासा किया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। आइए यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

Superman Actor Henry Cavill

Superman Star Henry Cavill is Becoming Father: हॉलीवुड एक्टर हेनरी कैविल को फिल्म सुपरमैन में उनके रोल के लिए पहचाना जाता है। अब एक्टर रियल लाइफ में एक नया रोल निभाने की तैयारी कर रहे हैं। हॉलीवुड अभिनेता ने इस साल फादर्स डे के मौके पर अपने फैंस के साथ बड़ी गुड न्यूज शेयर कर दी है। टीवी फिल्ममेकर और उनकी गर्लफ्रेंड नताली विस्कुसो प्रेग्नेंट हैं। जिसके साथ ही अब दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहे हैं। कैविल ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के कमरे से एक सेल्फी पोस्ट करते हुए यह खबर शेयर की है। जिसमें एक पालना और चेंजिंग टेबल नजर आ रही है। इस स्पेशल पोस्ट में, मैन ऑफ स्टील स्टार अपनी लाइफ के नए चैप्टर की तैयारी में नजर आ रहे हैं।

एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली से भी पैरेंटिग टिप्स मांगी हैं। हालांकि बच्चे के जन्म को लेकर अभी एक्टर ने कोई खुलासा नहीं किया है, इस अनाउंसमेंट के बाद एक्टर के फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है।

End Of Feed