Superman स्टार Henry Cavill बनने वाले हैं पिता, गर्लफ्रेंड Natalie की प्रेग्नेंसी खबरों पर लगाई मुहर
Superman Star Henry Cavill is Becoming Father: सुपरमैन स्टार हेनरी कैविल के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। हॉलीवुड अभिनेता ने इस साल फादर्स डे को एक स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया है। एक्टर ने खुलासा किया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। आइए यहां इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Superman Actor Henry Cavill
Superman Star Henry Cavill is Becoming Father: हॉलीवुड एक्टर हेनरी कैविल को फिल्म सुपरमैन में उनके रोल के लिए पहचाना जाता है। अब एक्टर रियल लाइफ में एक नया रोल निभाने की तैयारी कर रहे हैं। हॉलीवुड अभिनेता ने इस साल फादर्स डे के मौके पर अपने फैंस के साथ बड़ी गुड न्यूज शेयर कर दी है। टीवी फिल्ममेकर और उनकी गर्लफ्रेंड नताली विस्कुसो प्रेग्नेंट हैं। जिसके साथ ही अब दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहे हैं। कैविल ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के कमरे से एक सेल्फी पोस्ट करते हुए यह खबर शेयर की है। जिसमें एक पालना और चेंजिंग टेबल नजर आ रही है। इस स्पेशल पोस्ट में, मैन ऑफ स्टील स्टार अपनी लाइफ के नए चैप्टर की तैयारी में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar का शाकाहारी लोगों पर फूटा गुस्सा, कहा- 'बछड़े को मां से अलग करते हो.. अब बकरा ईद पर..'
एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली से भी पैरेंटिग टिप्स मांगी हैं। हालांकि बच्चे के जन्म को लेकर अभी एक्टर ने कोई खुलासा नहीं किया है, इस अनाउंसमेंट के बाद एक्टर के फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है।
पिता बनने वाले हैं सुपरमैन स्टार हेनरी कैविल
दिलचस्प बात यह है कि कैविल ने अप्रैल में द मिनिस्ट्री ऑफ अनजेंटलमैनली वारफेयर के प्रीमियर के दौरान प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की थी, जहां उन्होंने अपने बच्चे पर खुशी व्यक्त की थी। इस बीच, सोशल मीडिया पर फिर से खबर की पुष्टि करते हुए, कैविल ने लिखा,'ओह हाँ और हैप्पी फादर्स डे, पिताजी। पता चला कि मैं जल्द ही आपके प्यारे रैंक में शामिल हो जाऊंगा। कोई सुझाव? और चिंता मत करो, जब बच्चे को सुसु आएगा तो तकिए पालने में नहीं होंगे, बस ग्लू और स्कैपल्स होंगे ताकि वह वॉरहैमर ड्रॉ कर सके।' एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited