हॉलीवुड एक्ट्रेस Gena Rowlands का हुआ निधन, सदमे में पूरी इंडस्ट्री! दे रहे हैं अंतिम विदाई
Gena Rowlands Passes Away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से आज बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और तीन बार की एमी विजेता जेना रौलैंड्स का निधन हो गया है। वह क्राइम ड्रामा 'ग्लोरिया' और 'ए वूमन अंडर द इन्फ्लुएंस' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं।
Gena Rowlands Passes Away
Gena Rowlands Passes Away: मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और तीन बार की एमी विजेता जेना रौलैंड्स का निधन हो गया है। वह क्राइम ड्रामा 'ग्लोरिया' और 'ए वूमन अंडर द इन्फ्लुएंस' में मजबूत, परेशान महिलाओं के अपने रोल के लिए दो बार ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट की जा चुकी हैं। जेना रोलैंड्स का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। एंटरटेनमेंट वीकली ने बुधवार को उनके बेटे निक कैसविट्स से भी इस बारे में बात की और इसका खुलासा भी किया है। साल 1950 के दशक में मंच और टेलीविजन पर शुरू हुए करियर के दौरान रोलैंड्स ने दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया और इसमें उनके पहले जॉन कैसविट्स के निर्देशन में बनी फिल्मों में काम किया। जिनके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।
निक कैसविट्स ने जून में खुलासा किया कि रॉलैंड्स को अपनी मां और 2004 की फिल्म 'द नोटबुक' में उनके रोल को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन करने वाले उनके बेटे ने एंटरटेनमेंट वीकली को बताया, 'वह पूरी तरह पागलपन में है। और वह नॉर्मल नहीं है, हमने इसे जीया, उन्होंने एक्टिंग की और अब यह हम पर है।' 1970 और 80 के दशक में रोलैंड्स और कैसवेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में एक काफी मशहूर अदाकार बन गई थीं। न्यू यॉर्कर ने 2016 में कहा, 'लेकिन रॉलैंड्स के साथ काम करते हुए कैसवेट्स एक इंडिपेंडेंट सिनेमा बनाने में कामयाब रहे, जिसने हॉलीवुड से उधार लिया।'
Gena Rowlands Passes Away: मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और तीन बार की एमी विजेता जेना रौलैंड्स का निधन हो गया है। वह क्राइम ड्रामा 'ग्लोरिया' और 'ए वूमन अंडर द इन्फ्लुएंस' में मजबूत, परेशान महिलाओं के अपने रोल के लिए दो बार ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट की जा चुकी हैं। जेना रोलैंड्स का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited