हॉलीवुड की आइकॉनिंक फिल्म Interstellar और Tenet का ब्राह्मस्त्र और रामायण के साथ है अनोखा कनेक्शन, जानकर होगी हैरानी!

Interstellar and Tenet Indian Connection: हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में अक्सर कमाल की वीएफएक्स क्वालिटी नजर आती हैं, जिस वजह से यह फिल्म अच्छा थिएट्रिकल एक्सपीरियंस भी देने में कामयाब रहती हैं। हालांकि इनमें से कई फिल्में हैं जिनका का सीधा कनेक्शन भारत के साथ है, आइए यहां जानते हैं कैसे?

Films like Interstellar and Tenet have an Indian connection

Films like Interstellar and Tenet have an Indian connection

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Interstellar and Tenet Indian Connection: हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर इंटरस्टेलर, एक्स माकिना, ब्लेड रनर 2049, फर्स्ट मैन और टेनेट सभी बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए अकादमी पुरस्कार जीत चुकी हैं। ड्यून और नो टाइम टू डाई, दोनों ने 2022 में एक ही सीरीज में आमने सामने थीं उनके बीच एक कलेक्शन भी था, किन यह सिर्फ ऑस्कर नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में कमाल की वीएफएक्स क्वालिटी नजर आती हैं, जिस वजह से यह फिल्म अच्छा थिएट्रिकल एक्सपीरियंस भी देने में कामयाब रहती हैं। हालांकि इनमें से कई फिल्में हैं जिनका का सीधा कनेक्शन भारत के साथ है। टेक्नोलॉजी हर गुजरते दिन के साथ एक नई सुबह देख रही है, और तकनीशियन अपने स्टूडियो में पूरी फिल्में बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Monkey Man OTT release date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी देव पटेल की ‘मंकी मैन’, जानिए कहां देख पाएंगे फिल्म?

ये केवल हॉलीवुड फिल्में ही बल्कि इंडिया में भी होने लगा है। कुछ समय पहले रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र जिसने अपने जबरदस्त वीएफएक्स से सभी को हैरान कर दिया था। वास्तव में, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म वीएफएक्स के मामले में एवेंजर्स: एंडगेम से एक पायदान ऊपर थी। इसमें कुल 4,500 वीएफएक्स शॉट्स का इस्तेमाल किया गया, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक नई उपलब्धि थी।

भारत के साथ क्या है कनेक्शन?

दिलचस्प बात यह है कि जो चीज इन फिल्मों को जोड़े रखती है वह है एक भारतीय नाम - नमित मल्होत्रा है। वीएफइंटरस्टेलर, एक्स माकिना, ब्लेड रनर 2049, फर्स्ट मैन और टेनेट जैसी फिल्म के वीएफएक्स के पीछे डीएनईजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम है। मल्होत्रा एक समय में एक फिल्म के जरिए भारत को वर्ल्ड मैप पर ले जा रहे हैं।

तो अगली बार जब आप बेहतरीन वीएफएक्स वाली एक हॉलीवुड फिल्म देखेंगे जो आपको हैरान कर देगी, तो संभावना है कि इसका वही भारतीय कनेक्शन होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited