House of The Dragon स्टार फैबियन फ्रेंकल के पीछे हाथ धोकर पड़े ट्रोलर्स, एक्टर ने परेशान आकर लिया ये फैसला

Fabien Frankel faces trolling: हॉलीवुड स्टार्स फैबियन फ्रेंकल को भी सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैबियन बहुत प्यारे और अच्छे व्यक्ति हैं जो हाउस ऑफ द ड्रैगन में क्रिस्टन कोल के रोल को बेहतरीन अंदाज से निभाते नजर आ रहे हैं। कई लोग अब सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

House of The Dragons star Fabien Frankel faces Trolling

House of The Dragons star Fabien Frankel faces Trolling

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

House of The Dragon Star Fabien Frankel faces trolling: सोशल मीडिया ट्रोलिंग अब सितारों की जिंदगी का आम हिस्सा बन गई है। जो कुछ सालों से लगातार उन्हें परेशान भी कर रही है। कई बार यह ट्रोलिंग उनकी परफॉर्मेंस को लेकर होती है तो कई बार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जाता है। इस बीच हॉलीवुड स्टार्स फैबियन फ्रेंकल को भी सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैबियन बहुत प्यारे और अच्छे व्यक्ति हैं जो हाउस ऑफ द ड्रैगन में क्रिस्टन कोल के रोल को बेहतरीन अंदाज से निभाते नजर आ रहे हैं। कई लोग इस बात का मज़ाक उड़ा रहे थे कि कोल सीरीज में उनका ये रोल इतना अलग कैसे है? हालांकि अब कई लोगों ने इस रोल को लेकर फ्रेंकल को परेशान करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Karishma Kapoor B'day: 28 साल की करिश्मा कपूर ने माँ के कहने पर ठुकराया था वो रिश्ता, जिसने छीना शादीशुदा जीवन का सुख

हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के सबसे हालिया एपिसोड में सेर क्रिस्टन कोल के बारे में काफी लोग बात कर रहे हैं। जबकि शुरुआत में लग रहा था कि यह सब सब अच्छा चल रहा है, हालांकि अब यह लोग अपनी लिमिट क्रोस करते दिख रहे हैं। एक्टर के लिए भी यह हैंडल करना हाथ से बाहर चला गया है। जिसके बाद अब फ्रेंकल ने अपने पोस्ट पर अपनी कमेंट सेक्शन की लिमिटेड कर दिया है।

लोग एक्टर को सीरीज में निभाए गए उनके रोल से अलग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद अब एक्टर ने लिए भी यह सब काफी इरीटेटिंग हो गया है। फैबियन फ्रेंकल क्रिस्टन कोल नहीं हैं। कोल शो हाउस ऑफ द ड्रैगन में की काल्पनिक दुनिया का एक कैरेक्टर ही है और फ्रेंकल एक असली आदमी है। हालांकि लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं।

यह जानकर कि फ्रेंकल को सोशल मीडिया पर परेशान किया जा रहा है, कई लोग अब एक्टर के समर्थन में सामने आए हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited