रोमांटिक डेट पर निकले Ines de Ramon- Brad Pitt? अभी तक कन्फर्म नहीं किया है रिलेशनशिप

Brad Pitt and Ines De Ramon Relationship Rumors: ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन के रिलेशनशिप की खबरें बीते कुछ समय से लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। अब हाल ही में दोनों एक रोमांटिक डेट पर नजर आए हैं।

Brad Pitt with Girlfriend Ines de Ramon

Brad Pitt with Girlfriend Ines de Ramon

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Brad Pitt and Ines De Ramon Relationship Rumors: ब्रैड पिट (Brad Pitt) का पहले ही एंजलीना जॉली संग तलाक हो चुका है। जिसके बाद अब इनेस डी रेमन संग ब्रैड पिट उनके रिश्ते को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन वेनिस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर एक साथ नजर आए थे। जिसके बाद अचानक ही दोनों के रिश्ते को लेकर बातें शुरू हो गई थीं। अब कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक साथ रोमांटिक डेट पर जाते दिख रहे हैं। जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को अब ऑफिशियल माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- बेटी आराध्या बच्चन के साथ विदेश से भारत वापस लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, एयरपोर्ट से सामने आईं तस्वीरें

अभी तक रिश्ते को हीं किया है कन्फर्म

पिट और डी रेमन पहली बार नवंबर 2022 में सिंडी क्रॉफर्ड और रैंडी गेरबर के साथ एक बोनो कॉन्सर्ट में नजर आए थे। जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें सामने आने लगी थीं। ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि तब दोनों ने एक दूसरे को डेट कर शुरू ही किया था। जिसके बाद इस साल की शुरुआत में, डी रेमन के एक सोर्स ने पीपल को बताया कि यह रिश्ता अभी काफी नया है और डी रेमन इसे और समय देने के बारे में सोच रही हैं।

वहीं ब्रैड पिट की तरफ से तो अभी तक इसपर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। जिसके बाद अब दावा किया जा रहा है कि सीरियल रिलेशनशिप में होने के बाद भी ब्रैड पिट नहीं चाहते कि इस रिश्तों को लेकर वह खुलकर बात करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited