Pirates of the Caribbean 6 का हिस्सा नहीं होंगे Johnny Depp? फिल्म के मेकर्स ने बना लिया अलग ही प्लान!
Is Johnny Depp not part of Pirates of the Caribbean 6: डिज़्नी की एडवेंचर फ्रैंचाइज पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) के अगले पार्ट का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर ने इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर बड़ा अलग ही सुझाव दिया है।
Is Johnny Depp not part of Pirates of the Caribbean 6
Is Johnny Depp not part of Pirates of the Caribbean 6: डिज़्नी की एडवेंचर फ्रैंचाइज पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के अगले पार्ट का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर ने इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर बड़ा अलग ही सुझाव दिया है। फिल्म को लेकर कई बाते सामने आ रही हैं। जिसमें सुझाव दिया गया है कि पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के अगले पार्ट को नॉर्मल सीक्वल के बजाय रीबूट होगी। ब्रुकहाइमर को पांच पाइरेट्स फिल्मों में से प्रत्येक का निर्माण करने के लिए जाना जाता है, जिसमें कैप्टन जैक स्पैरो के लीड रोल में जॉनी डेप भी नजर आए हैं।
फैंस अगली फिल्म के लिए डेप की वापसी की उम्मीद कर रहे थे, ब्रुकहाइमर के हालिया बयान से यह भी पता चलता है कि अभिनेता अब इसका हिस्सा नहीं हो सकते हैं। प्रोड्यूसर ने अपने इस फैसले की एक बड़ी वजह भी बताई है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
कॉमिकबुक डॉट कॉम के साथ बातचीत में, ब्रुकहाइमर ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी के फ्यूचक के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'यह जानना मुश्किल है कि चीजें एक साथ कैसे आएंगी। 'टॉप गन' के साथ, आपके पास एक ऐसा अभिनेता है जो पॉप्यूलर और शानदार है। और 'टॉप गन' करने से पहले उन्होंने कितनी फिल्में कीं, मैं आपको नहीं बता सकता। लेकिन हम 'पाइरेट्स' को रीबूट करने जा रहे हैं, इसलिए इसे एक साथ रखना आसान है क्योंकि आपको कुछ अभिनेताओं के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited