हॉलीवुड सीरीज The Perfect Couple के प्रीमियर में चमके ईशान खट्टर, Nicole Kidman-Liev Schreiber संग दिए पोज

Ishan Khatter at The Perfect Couple's Premiere: ईशान खट्टर अब हॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले हैं, उनकी डेब्यू सीरीज 'द पर्फेक्ट फैमिली' के प्रीमियर में अब बाकी स्टारकास्ट के साथ ईशान की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। यहां इनपर नजर डालते हैं।

Ishan Khatter at The Perfect Couple London Premiere

Ishan Khatter at The Perfect Couple's Premiere: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर अब हॉलीवुड में अपने दमदार डेब्यू के लिए एकदम तैयार है। निकोल किडमैन के साथ ईशान खट्टर ने हॉलीवुड सीरीज 'द परफेक्ट कपल' के प्रीमियर में अपने एंट्री से सभी को चौंका दिया है। ईशान का स्टाइलिश लुक काफी वायरल हो रहा है और फैंस के बीच सीरीज को लेकर बज क्रिएट कर रहे हैं। सितारों से सजे रेड कार्पेट पर ईशान की तस्वीरें हाइलाइट हो रही है, जिन्हें एक्टर ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर कर दिया है।इवेंट में ईशान सीरीज की बाकी स्टारकास्ट के साथ भी फोटोज क्लिक करवाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ईशान खट्टर का कॉन्फिडेंट लुक फैंस को पसंद आ रहा है और वह एक्टर के इस हॉलीवुड डेब्यू के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। यहां 'द पर्फेक्ट कपल' के प्रीमियर से सामने आई कुछ फोटोज पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने फिल्म Emergency के पोस्टपोन होने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई..'

हॉलीवुड डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं ईशान खट्टर

हॉलीवुड स्टार ईव ह्युसन, जैक रेनोर, सैम निवोला और बिली हॉले के साथ ईशान खट्टर भी सीरीज के प्रीमियर में नजर आए हैं। यह प्रीमियर 2 सितंबर को बीएफआई आईमैक्स वाटरलू में हुआ है। ईशान थ्री-पीस सूट में बेहद काफी स्टाइलिश लग रहे हैं और उनका ये गेट-अप फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। ईशान ने एक वेस्टकोट और एक कोर्सेट भी पहना है। ईशान खट्टर इस सीरीज के साथ अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। यही वो वजह है कि भारत में भी द पर्फेक्ट कपल सीरीज को लेकर काफी बज है। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज 5 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। सीरीज के ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आया था।

End Of Feed