Jake Gyllenhaal की फिल्म 'Road House' पर मंडराए संकट के बादल, मेकर्स ने अमेजन प्राइम के खिलाफ लिया एक्शन
Jake Gyllenhaal starrer 'Road House' in legal trouble: लांस हिल ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 'रोड हाउस' रीमेक को रोकने के लिए कॉलफोर्निया की अदालत में अमेज़ॅन पर मुकदमा दायर कर दिया है। फिल्म में हॉलीवुड स्टार जेक गिलेनहाल नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग से पहले साउथ बाय साउथवेस्ट फेस्टिवल में रिलीज होने वाली है।
A legal fight over the upcoming Road House remake
Jake Gyllenhaal starrer 'Road House' in legal trouble: लांस हिल ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 'रोड हाउस' रीमेक को रोकने के लिए कॉलफोर्निया की अदालत में अमेज़ॅन पर मुकदमा दायर कर दिया है। फिल्म में हॉलीवुड स्टार जेक गिलेनहाल नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग से पहले साउथ बाय साउथवेस्ट फेस्टिवल में रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले काफी हंगामा शुरू हो गया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि शायद मूवी देखने के लिए दर्शकों का इंतजार भी बढ़ सकता है। जेक गिलेनहाल एक जाने माने एक्टर हैं, जिनकी बीती कई फिल्म बड़ी हिट साबित हुई हैं। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Oscars 2024: जिमी किमेल होस्ट करेंगे इस साल का ऑस्कर्स, इन ग्लोबल स्टार्स को मिला प्रेजेंटर बनने का मौकासंबंधित खबरें
हालांकि अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'रोड हाउस' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। कैलिफोर्निया संघीय अदालत में मंगलवार को दायर एक मुकदमे में आर. लांस हिल ने एमजीएम स्टूडियोज और उसकी पैरेंट कंपनी, अमेज़ॅन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। आइए इस पूरी अपडेट पर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
शिकायत के अनुसार, अमेज़ॅन ने रीमेक को पूरा करने के लिए खुद ही एक डेडलाइन तय की थी। इस समय सीमा को पूरा करने के लिए, जिसे फिल्म के एक्टर्स एक जबरदस्ती मान रहे थे। मुकदमे में दावा किया गया है कि अमेज़ॅन ने एसएजी-एएफटीआरए और डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के सामूहिक कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए फिल्म के अभिनेताओं की आवाज़ को दोहराने के लिए जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited