Jake Gyllenhaal की फिल्म 'Road House' पर मंडराए संकट के बादल, मेकर्स ने अमेजन प्राइम के खिलाफ लिया एक्शन

Jake Gyllenhaal starrer 'Road House' in legal trouble: लांस हिल ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 'रोड हाउस' रीमेक को रोकने के लिए कॉलफोर्निया की अदालत में अमेज़ॅन पर मुकदमा दायर कर दिया है। फिल्म में हॉलीवुड स्टार जेक गिलेनहाल नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग से पहले साउथ बाय साउथवेस्ट फेस्टिवल में रिलीज होने वाली है।

A legal fight over the upcoming Road House remake

Jake Gyllenhaal starrer 'Road House' in legal trouble: लांस हिल ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए 'रोड हाउस' रीमेक को रोकने के लिए कॉलफोर्निया की अदालत में अमेज़ॅन पर मुकदमा दायर कर दिया है। फिल्म में हॉलीवुड स्टार जेक गिलेनहाल नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग से पहले साउथ बाय साउथवेस्ट फेस्टिवल में रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले काफी हंगामा शुरू हो गया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि शायद मूवी देखने के लिए दर्शकों का इंतजार भी बढ़ सकता है। जेक गिलेनहाल एक जाने माने एक्टर हैं, जिनकी बीती कई फिल्म बड़ी हिट साबित हुई हैं।

हालांकि अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'रोड हाउस' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। कैलिफोर्निया संघीय अदालत में मंगलवार को दायर एक मुकदमे में आर. लांस हिल ने एमजीएम स्टूडियोज और उसकी पैरेंट कंपनी, अमेज़ॅन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। आइए इस पूरी अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed