Ben Affleck पर पत्नी Jennifer Lopez ने लगाए नीचा दिखाने के आरोप, दोनों के तलाक में भी आई नई बाधा!

Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce: हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों ही स्टार्स ने अभी तक एक दूसरे पर कई आरोप लगा दिए हैं। इस बीच अब दोनों की मैरिड लाइफ को लेकर कई अपडेट सामने आए हैं।

Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce Rumors

Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce: कई महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों के बाद जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादीशुदा जिंदगी को लेकर अब नया अपडेट सामने आ गया है। तलाक की ओर बढ़ रहे उनके रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया कि लोपेज ने अब एफ्लेक पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है और उन्हें एफ्लेक से अलग होने को लेकर भी अब दिक्कतें होने लगी हैं। वह खुद को किसी और शर्मिंदगी से बचाने के लिए तलाक को टाल रही है। जेनिफर लोपेक्स 'अपमानित' और 'शर्मिंदा' महसूस कर रही हैं। यही वजह है कि वह लगातार अपनी शादी को तलाक तक पहुंचने से पहले बचाने की कोशिश में लगी हैं।

एक सोर्स ने बताया कि जेनिफर, अफ्लेक से परेशान और उनसे गुस्सा हैं क्योंकि उन्होंने किसी ओर को डेट करना शुरू कर दिया था। गिगली के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों 2002 से 2004 तक एक साथ थे। सोर्स ने कहा, 'वह गुस्से में है। उन्हें अपमानित महसूस हो रहा है, उन्होंने ही दोबारा साथ आने की पहल की थी।' पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2021 में लोपेज़ के एक्स व एलेक्स रोड्रिग्स के साथ तलाक के बाद उन्होंने दोबारा डेट करना शुरू कर दिया। सूत्र ने आगे बताया कि क्यों लोपेज को एफ्लेक से अपमानित महसूस हुआ।

End Of Feed