Johnny Depp ने को स्टार्स Lola Glaudini के आरोपों का दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस ने लगाए थे गाली-गलौच के आरोप

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations: हॉलीवुड एक्ट्रेस लोला ग्लौडिनी ने कुछ समय पहले अपने को स्टार जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि जॉनी डेप के उन पर चिल्लाने के बाद, काफी भला बुरा भी कहा था। इस बीच अब जॉनी ने भी जवाब दिया है।

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations: हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और लोला ग्लौडिनी (Lola Glaudini) के बीच अनबन की खबरें बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस लोला ग्लौडिनी ने कुछ समय पहले अपने को स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि जॉनी डेप के उन पर चिल्लाने के बाद, काफी भला बुरा भी कहा था। इस बीच अब जॉनी ने भी जवाब दिया है। उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

यह भी पढ़ें- न शाहरुख न अक्षय कुमार इसे शक्तिमान बनाना चाहते हैं Mukesh Khanna , कहा यह केवल सीरियल नहीं हमारी पौराणिक कथा है....

जॉनी का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डेडलाइन को दिए एक बयान में, जॉनी के स्पोकपर्सन ने कहा, 'जॉनी हमेशा कलाकारों और क्रू के साथ अच्छे कामकाजी संबंधों को प्राथमिकता देते हैं और यह बयान जो सामने आ रहे हैं वह उस समय सेट पर अन्य सदस्यों की के बयानों से बिल्कुल अलग हैं।' उनके इस बयान ने अब जॉनी और लोला के बीच का विवाद और भी बढ़ सकता है।

लोला ने लगाए थे ये आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, लोला ने कहा कि ब्लो के लिए एक सीन शूट करते समय, निर्देशक टेड डेमे ने उन्हें 'हंसते हुए बाहर निकलने' के लिए कहा, जबकि जॉनी ने एक काफी बुरा भला कहा। 'जॉनी डेप, कट के बाद मेरे पास आते हैं और मेरे चेहरे पर अपनी उंगली डालते हैं और कहते हैं, 'क्या बकवास है तुम्हें क्या लगता है कि तुम कौन हो? बकवास बंद करो. मैं यहां हूं, और मैं अपनी लाइंस कहने की कोशिश कर रहा हूं और आप फोकस खींच रहे हैं। तुम बेवकूफ़ हो। ओह, अब, ओह अब यह इतना मज़ेदार नहीं है? अब आप चुप रह सकते हैं? अब आप बकवास बंद कर सकते हैं? आप अभी जिस शांति में हैं, उसी तरह आपको रहना चाहिए था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited