Justin Bieber: शादी के 6 साल बाद पिता बने जस्टिन बीबर, फोटो शेयर कर बेबी बॉय का रिवील किया नाम

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। जस्टिन और हैली के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी खुद पिता बने जस्टिन बीबर ने फोटो शेयर करते हुए दी है। बता दें जस्टिन बीबर और हैली बीबर के शादी के 6 साल बाद छोटा मेहमान आया है।

Justin Bieber

Justin Bieber

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। जस्टिन और हैली के घर बेटे का जन्म हुआ है। इस बात की जानकारी खुद पिता बने जस्टिन बीबर ने फोटो शेयर करते हुए दी है। बता दें जस्टिन बीबर और हैली बीबर के शादी के 6 साल बाद छोटा मेहमान आया है। 24 अगस्त को सिंगर ने एक प्यारे पोस्ट के साथ खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। आइए जानते हैं पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपने बच्चे का क्या नाम रखा है।

10 मई को जस्टिन बीबर ने एक पोस्ट के जरिए हेली बीबर की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उस तस्वीरों में हेली ने व्हाइट कलर का सुंदर सा गाउन पहना हुआ था और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थी। ये फोटो जमकर वायरल हुई थी। इससे ज्यादा इस बात ने सबका ध्यान खींचा था कि खुद जस्टिन खींच अपनी पत्नी की फोटो क्लिक कर रहे थे।

क्या है बच्चे का नाम

24 अगस्त शनिवार को सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी की पहली तस्वीर शेयर की है और उसका नाम रिवील किया है। इस फोटो में छोटे से बेबी बॉय का पैर नजर आ रहा है। जिसे मां हेली ने पकड़ रखा है। बेबी का नाम जैक ब्लूज बीबर है। जस्टिन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "घर में स्वागत है जैक ब्लूज बीबर।" इस फोटो में फैंस भर-भरकर कमेंट की बारिश कर रहे हैं।

कब हुई थी शादी

हैली की मुलाकात जस्टिन बीबर से 2006 में हुई थी। उन दिनों जस्टिन सेलेना गोमेज को डेट कर रहे थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन हैली के साथ रिश्ते में आए। जस्टिन बीबर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हेली के साथ साल 2018 में शादी की थी। एक साल बाद उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में फिर से शादी की थी। यानी दोनों ने 2019 में एक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन भी रखा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited