क्या तलाक ले रहे हैं हॉलीवुड स्टार Justin Timberlake और Jessica Biel, सिंगर के अरेस्ट के बाद अब हो जाएंगे अलग?

Justin Timberlake and Jessica Biel Divorce: हॉलीवुड सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक की पर्सनल लाइफ को लेकर फिलहाल कई अपडेट सामने आ रही हैं, जिससे सिंगर के फैंस को भी हैरानी हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के वायरल होने के बाद जस्टिन के तलाक की अफवाहें आग पकड़ने लगी हैं।

Justin Timberlake and Jessica Biel Divorce Rumors

Justin Timberlake and Jessica Biel Divorce Rumors

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Justin Timberlake and Jessica Biel Divorce: DWI की गिरफ्तारी के बाद क्या अब हॉलीवुड सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक की शादी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं? उनके पर्सनल लाइफ को लेकर फिलहाल कई अपडेट सामने आ रही हैं, जिससे सिंगर के फैंस को भी हैरानी हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के वायरल होने के बाद जस्टिन के तलाक की अफवाहें आग पकड़ने लगी हैं। हाल ही में नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद सिंगर की पत्नी जेसिका बील को न्यूयॉर्क शहर में अपनी शादी की अंगूठी के बिना देखा गया था। जिससे उनकी शादी के बारे में अटकलें तेज हो गईं। दोनों के तलाक को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी टेंशन बढ़ने लगी है और लोग भी तरह तरह की बातें बनाने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- मॉम टू बी Deepika Padukone की प्रेग्नेंसी को फेक बताने वालों को ऋचा चड्ढा ने सिखाया सबक, बोलीं- यूटरस नहीं तो ज्ञान मत दो

क्या गिरफ्तारी की वजह से हो रहा है तलाक?

43 साल के टिम्बरलेक को पिछले मंगलवार को द हैम्पटन में कथित तौर पर स्टॉप साइन चलाने और घर जाते समय गाड़ी घुमाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। सिंगर, जो कानूनी शराब की सीमा से अधिक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, उन्हें आधी रात के आसपास पुलिस ने पकड़ लिया। रिपोर्टों के अनुसार, टिम्बरलेक स्पष्ट रूप से नशे में थे और कथित तौर पर फील्ड टेस्ट में भी फेल हो गए। उन्हें हिरासत में ले लिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी से पहले एक वायरल वीडियो में उसे खून से लथपथ आंखों के साथ देखा गया था, क्योंकि वह नशे में लग रहे थे। अब सिंगर की तलाक की खबरों ने फैंस को और भी ज्यादा हैरान कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited