K-Drama एक्टर Lee Sang Yeob ने 40 साल की उम्र में रचाई शादी, यहां देखें वेडिंग की शानदार तस्वीरें

K-Drama Actor Lee Sang Yeob gets Married: फेमस कोरियाई एक्टर ली सांग-योब ने 24 मार्च 2024 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। सियोल के जमसिल में एक शादी के हॉल में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी एक्टर ने शादी की है, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

Korean Drama Actor Lee Sang Yeob Tied Knot

Korean Drama Actor Lee Sang Yeob Tied Knot

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Lee Sang Yeob gets Married: फेमस कोरियाई एक्टर ली सांग-योब, जो कई पॉप्यूलर के-ड्रामा में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने शादी कर ली है। एक्टर ने 24 मार्च को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। सियोल के जमसिल में एक शादी के हॉल में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने अपनी गैर-सेलिब्रिटी दुल्हन के साथ शादी कर ली है। यह शादी काफी चोरी-छिपे हुई है, और केवल कुछ करीबी लोगों को ही इस बारे में जानकारी थी। ली संग-योब की एजेंसी, यूबी मैनेजमेंट ने पिछले साल घोषणा की थी कि अभिनेता मार्च 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगे, तब से फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ली सांग-योब ने अपनी शादी के मौके पर सभी से आशिर्वाद लिया है।

एक्टर ली सांग-योब ने रचाई शादी

इस फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'मैं ग्यू-जिन जैसा पति बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... बस उसके साथ रहना ही सही मायने रखता है। यह एक बहुत ही अच्छा एहसास है।'

विवाह समारोह वास्तव में एक यादगार अवसर था, जिसमें लोकप्रिय रियलिटी सीरीज 'सिक्स्थ सेंस' में ली संग-योब के को एक्टर यू जे-सुक भी नजर आए हैं। इस शादी के फंक्शन में लोक जोड़ी मेलोमांस और टैलेंटेड वायलिन वादक डेनिको की खूबसूरत परफॉर्मेंस ने और भी खूबसूरत बना दिया है जिससे माहौल में खुशी का माहौल और भी बढ़ गया।

बता दें कि ली संग-योब एक दक्षिण कोरियाई अभिनेता हैं। उन्हें सिटकॉम लिविंग अमंग द रिच, मेलोड्रामा द इनोसेंट मैन, पीरियड ड्रामा जंग ओके-जंग, लिविंग बाय लव और फैंटेसी ड्रामा व्हाइल यू वेयर स्लीपिंग में अभिनय के लिए जाना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited