इन 2 हॉलीवुड फिल्मों ने इंसपायर है प्रभास की Kalki 2898 AD, डायरेक्टर Nag Ashwin ने खुद बताई सच्चाई
Kalki 2898 AD Inspired From Hollywood Movies: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को दुनियाभर में काफी पसंद किया गया है। कई दर्शकों का मानना है कि फिल्म को हॉलीवुड से इंंस्पायर होकर बनाया गया है। जिसको लेकर अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी जवाब दिया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Kalki 2898 AD Is Inspired from these 2 Hollywood movies
Kalki 2898 AD Inspired From Hollywood Movies: अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को रिलीज हुए अब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। फिल्म ने भारत के साथ ही दुनियाभर में अपनी धाक जमा ली है। वर्ल्डवाइड फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। मूवी में दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस और सिनेमैटोग्राफी को हॉलीवुड के लेवल का बताया जा रहा है। फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने के बाद कई दर्शकों का मानना था कि इसे हॉलीवुड की कुछ फिल्मों से कॉपी या कहें इंसपायर किया गया है। दर्शकों के इन सवालों पर अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुलासा कर दिया है। कल्कि 2898 एडी के निर्देशक ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म 2 हॉलीवुड फिल्मों से इंसपायर हैं, आइए यहां उनके नामों पर एक नजर डालते हैं।
नाग अश्विन के डायस्टोपियन साई-फाई फिल्म कल्कि 2898 एडी की तुलना हैरी पॉटर फ्रेंचाइजी से हो रही है। ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में, नाग ने साफ कर दिया है कि हैरी पॉटर से फिल्म इंसपायर नहीं थी, दो अन्य हॉलीवुड फिल्में थीं। जब नाग से पूछा गया कि क्या मार्वल की आयरन मैन फ्रेंचाइजी से इंसपिरेशन ली गई है?
जिसपर नाग ने कहा, 'हम मार्वल फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। मैं कहूंगा कि गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी का प्रभाव आयरन मैन से भी अधिक था। निश्चित रूप से, स्टार वार्स का बहुत बड़ा प्रभाव है। मुझे स्टार वार्स पसंद है, इसलिए यह मेरे काम का हिस्सा बन गई। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हर्षिथ रेड्डी का किरदार स्टार वार्स में ल्यूक के रोल स्काईवॉकर से लिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
YRKKH Spoiler 21 January: कावेरी को 'बुड्ढी' कहकर औकात दिखाएगा रूप, अरमान के लिए मैकेनिक बनी अभिरा
Border 2 : घने कोहरे के बीच वरुण धवन शूट कर रहे हैं बॉर्डर 2, ठंड में कपकपाते हुए सेट से बनाई वीडियो
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: छोटे भाई को याद कर भर आया बहन श्वेता दिल, पोस्ट शेयर कर बताया 'लेजेंड'
Bigg Boss 18: करण की जीत से चिढ़कर इस एक्स कंटेस्टेंट ने निकाली मेकर्स पर भड़ास, लोग बोले- और कितना जलोगे...
'ZNMD' के लिए एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की तारीफ सुन Kangana Ranaut ने किया ब्लश, बोलीं 'कुछ नहीं छोड़ते हो...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited