Justin Baldoni पर Blake Lively के आरोपों पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'यह सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं है...'
Justin Baldoni and Blake Lively Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हॉलीवुड स्टार ब्लेक लाइवली के जस्टिन बाल्डोनी के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मुकदमे पर रिएक्ट किया है। वह एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आई हैं और उन्हें साफ किया कि यह सिर्फ बॉलीवुड की ही समस्या नहीं है।
Justin Baldoni and Blake Lively Controversy
Justin Baldoni and Blake Lively Controversy: हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली (Blake Lively) ने हाल ही में अपने इट एंड्स विद अस (It ends with us) को स्टार जस्टिन बाल्डोनी (Justin Baldoni) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। जिसमें उन्होंने जस्टिन पर उनका यौन उत्पीड़न करने और उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने के आरोप लगाए हैं। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच मतभेद की अफवाहें फैल रही थीं, कानूनी कार्रवाई ने उनके बीच झगड़े की खबरों को कन्फर्म कर दिय है। इस मामले के बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर ब्लेक लाइवली को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर किया है। यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत
ब्लेक लाइवली के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने हॉलीवुड स्टार्स के बीच चल रहे इस विवाद को लेकर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'यहां तक कि हॉलीवुड में भी जो महिलाएं हैं, वह समझौता करने से इनकार करती हैं, उन्हें बदनाम किया जाता है और उनके करियर को बर्बाद कर दिया जाता है। यह सिर्फ बॉलीवुड में नहीं है। हेमा कमेटी नाम की इसी तरह की रिपोर्ट आई थी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में, यह चिंताजनक और शर्मनाक है।'
ब्लेक की बहन ने लगाए हैं ये आरोप
कंगना ने ब्लेक की बहन रॉबिन लाइवली को लेकर भी रिएक्ट किया है। रॉबिन ने कहा था, 'मैं हर किसी से एनवाई टाइम्स के आर्टिकल को पूरी तरह से पढ़ने की विनती करती हूं। यह क्रूर और मेरी बहन को बदनाम करने के लिए एक साजिश है।' अब दोनों स्टार्स के बीच यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited