Karan Johar नहीं बनाना चाहते हॉलीवुड मूवी, बोले 'जिस भाषा के साथ मैं बड़ा...'
Karan Johar on Hollywood debut: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखना चाहते हैं। वो उसी भाषा में फिल्म बनाना चाहते हैं, जो भाषा उनके साथ बचपन से है। वो हिन्दी दर्शकों के लिए ही मूवीज बनाना चाहते हैं।
Karan Johar
Karan Johar on Hollywood debut: बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उनका सपना नहीं है कि वो हॉलीवुड में फिल्में बनाएं। वो हमेशा हिन्दी दर्शकों के लिए ही फिल्में बनाना चाहते हैं क्योंकि इस भाषा के साथ वो बड़े हुए हैं। करण जौहर ने कहा है कि वो ऑस्कर जैसे इवेंट्स पर भी तभी जाना चाहते हैं जब वो भारतीय सिनेमा को वहां प्रेजेंट कर पाएं। करण जौहर (Karan Johar) के अनुसार उनका दिल हमेशा से भारत में बसा है और हमेशा यहीं कहा रहेगा।
करण जौहर के अनुसार, 'लॉस एंजेलिस में कई दफा आने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि मेरा दिल भारत में ही बसता है और मेरा सिनेमा ही मेरा दिल है। मैं भारत को कभी भी नहीं छोड़ना चाहता हूं। मैं ऐसी भाषा में फिल्म नहीं बनाना चाहता हूं, जिसके साथ मैं बड़ा नहीं हुआ हूं। मैं हिन्दी भाषा के साथ बड़ा हुआ हूं और उसी भाषा में मूवीज बनाना चाहता हूं।'
जब करण जौहर से पूछा गया कि क्या वो कभी ऑस्कर जैसे अवॉर्ड्स नहीं जीतना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, 'ऐसे अवॉर्ड्स जीतने के लिए मुझे हॉलीवुड फिल्म बनाने की जरूरत नहीं है। अगर मैं हिन्दी फिल्मों को ऐसे मंच पर प्रेजेंट कर पाया तो भी मैं खुद को सफल मानूंगा।' करण जौहर ने ओटीटी प्लैटफॉर्मेंस का शुक्रिया कहा है, जिनकी वजह से भारतीय फिल्में विदेशी लोग आराम से घर बैठे देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited