Netflix ने Dev Patel की Monkey Man को रिलीज करने से किया इनकार, नहीं दोहराना चाहते 'Tandav' जैसी गलती!

Netflix Opted out form Dev Patel's Tandav: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड एक्टर देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म मंकी मैन (Monkey Man) को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आखिरी मूमेंट पर ये फैसला किया है, जिसकी एक बड़ी वजह हमारे पास है।

Why Netflix Opted Out Of Dev Patel’s Monkey Man?

Netflix Opted out form Dev Patel's Tandav: नेटफ्लिक्स इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर देव पटेल की फिल्म मंकी मैन भी पहले नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होने वाली थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हॉलीवुड एक्टर देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म मंकी मैन (Monkey Man) को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है, उन्होंने आखिरी मूमेंट पर ये फैसला किया है, जिसकी एक बड़ी वजह हमारे पास है। इस समय नेटफ्लिक्स किसी भी तरह से सरकार से पंगा नहीं लेना चाहता है, वह ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाजें उठने लगें, जो कि पहले भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ गलती हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि देव पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म मंनी मैन में ऐसी कई चीजें दिखाई गई हैं जो सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने वाली हैं, यही वजह है कि उन्होंने अब फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
End Of Feed