निक जोनस को 13 साल की उम्र में हो गई थी बीमारी, इमोशनल पोस्ट पढ़ प्रियंका चोपड़ा ने दिया ये रिएक्शन
Nick Jonas health News: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर कर एक हैरान करने वाली जानकारी दी है। निक जोनस ने बताया कि वो 13 साल की उम्र से इस बीमारी से झूझ रहे हैं।

Priyanka Chopra on Nick Jonas health News
Nick Jonas health News: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपने दमपर नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। जिसमें एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ दिखाई देती हैं। अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ घूमती नजर आई थीं। अब इन सब के बीच निक जोनस (Nick Jonas) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस इमोशनल पोस्ट को पढ़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं।
निक जोनस को है ये बीमारी
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की अभी हाल ही में शेयर की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। निक जोनस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी जिंदगी का एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट में बताया कि '13 साल की उम्र में जब मुझे टाइप 1 डायबिटीज हुई, तो ऐसा लगा जैसे कोई मेरे सपनों का दरवाजा बंद कर रहा है। अब ब्रॉडवे स्टेज पर वापस आकर लगता है कि काश मैं उस छोटे निक को बता पाता कि सब कुछ मेरी सोच से भी ज्यादा अच्छा होने वाला है।' निक जोनस की इस पोस्ट पर फैंस लेकर स्टार्स तक रिएक्शन देते नजर आए, लेकिन सबका ध्यान प्रियंका चोपड़ा के कमेंट ने अपनी तरफ खींच लिया। प्रियंका चोपड़ा ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया है।
कब हुई थी निक-प्रियंका की शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों सगाई कर ली और शादी दिसंबर 2018 में हुई। इस शादी से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी है। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

Shefali Jariwala Death News Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुई शेफाली जरीवाला, टूटे दिल से पति ने किया अंतिम संस्कार

Shefali Jariwala ने आखिरी ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला को किया था याद, फोटो शेयर कर कही थी दिल की बात

Shefali Jariwala Dies: पारस छाबड़ा ने की थी शेफाली के 'आकस्मिक निधन' की भविष्यवाणी, पॉडकास्ट में किया था आगाह

Exclusive: 'कुछ समझ नहीं आ रहा' Shefali Jariwala के निधन से सदमे में हैं देवोलीना, काम्या पंजाबी बोलीं- पराग से मिलूंगी...

शेफाली जरीवाला की सेहत पर डॉक्टर्स ने किया बड़ा खुलासा , लंबे समय से जवान और खूबसूरत दिखने की ले रही थी दवाइयां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited