इस हॉलीवुड स्टार की होटल की बालकनी से गिरकर हुई मौत, हैरान कर देने वाली खबर को सुनकर सदमे में फैंस!
Liam Payne Death: वन डायरेक्शन के बैंड के एक्स मेंबर लियाम पायने का बुधवार को अर्जेंटीना में अपने होटल की बालकनी से गिरने के बाद निधन हो गया। इस खबर को सुनकर फैंस भी हैरान है। पुलिस ने कहा है कि सिंगर अपने होटल की तीसरी मंजिल से गिर गए। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह कैसे हुआ है।
Liam Payne Death News
One Direction Band's Liam Payne Death: वन डायरेक्शन बैंड के एक्स मेंबर लियाम पायने का निधन हो गया है। लियाम ने बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अपने होटल की बालकनी से गिरने के बाद दम तोड़ दिया है। फैंस के लिए यह खबर काफी दुखद और चौंकाने वाली रही है। ब्यूनस आयर्स के एक अस्पताल ने लियाम की मौत की पुष्टि की है। 31 साल के लियाम बालकनी से जानबूझ कर गिरे या यह कोई हादसा था, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी मौजूद नहीं है। यह भी पढ़ें- Border 2 की नई फौज में भर्ती हो गए हैं ऐसे-ऐसे 'महारथी', पाकिस्तान को कच्चा चबा जाएगी सनी पाजी की ये बटालियन ID : 114237511
पुलिस ने कहा है कि सिंगर अपने होटल के कमरे, कासा सुर पलेर्मो होटल की तीसरी मंजिल से गिर गए। जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू कर दी है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि सिंगर अपने होटल की बालकनी पर अजीब हरकतें कर रहे थे। उन्होंने अपना लैपटॉप तोड़ दिया गया और उसे होटल के कमरे में रख दिया। इस घटना के बाद लोग होटल के आसपास जमा हो गए और लियाम का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।
लियाम पायने अपने एक्स बैंडमेट नियाल होरान के कॉन्सर्ट शो के लिए अर्जेंटीना में थे। वह काफी कम उम्र से ही वन डायरेक्शन में शामिल हो गए थे और उन्हें इसके बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। वन डायरेक्शन स्टार ने 2021 में खुलासा किया था कि बैंड के साथ काम करने के बीच उन्हें शराब की लत लग गई थी। जिसके बाद यह प्रोब्लम इतनी बढ़ गई की उन्हें आत्महत्या के भी विचार आने लगे थे। इसके अलावा ऐसी खबरें थीं जिनमें कहा गया था कि लियाम की एक्स गर्लफ्रेंड मायाजबरदस्ती अबॉर्शन करवाने को कहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी काफी गुस्सा हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited