Rihanna को जानते भी नहीं थे Orry, सोशल मीडिया आइकॉन ने फोटोज और VIDEO को बताया प्री-प्लान्ड

Orry on Meeting Rihanna in Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी ने सोशल मीडिया पर कंटेंट की सुनामी ही ला दी थी। इस बीच Orry और हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना की फोटोज भी काफी सुर्खियों में रही थीं, अब औरी ने खुलासा किया है कि वह रिहाना के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे।

Orry said he did not know anything about Rihanna

Orry reveals he didn't know about Rihanna: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग सेरेमनी ने सोशल मीडिया पर कंटेंट की सुनामी ही ला दी थी। इस बीच Orry और हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) की फोटोज भी काफी सुर्खियों में रही थीं, अब औरी ने खुलासा किया है कि वह रिहाना के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। औरी का ये बयान सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यह सुनकर यूजर्स को भी काफी हैरानी हो रही है। औरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि ने इंस्टाग्राम पर अपनी और रिहाना की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि उनके झुमके को अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के ईवेंट के दौरान जामनगर में प्यार मिला है।

Orry ने Rihanna संग मुलाकात को बताया मार्केटिंग

अब, इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में, ओरी ने खुलासा किया है कि वह पहले रिहाना के बारे में नहीं जानते थे और अंबानी पार्टी में उनके बीच का पूरा लेन-देन उनकी 'मार्केटिंग चाल' का हिस्सा था। औरी के इस खुलासे ने अब कई लोगों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर जब औरी ने पहले रिहाना संग तस्वीरें शेयर की थी तो यह इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थीं।

End Of Feed