Oscar 2024: ऑस्कर की रेस से कटा मलयाली फिल्म 2018 का पत्ता, 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' ने मारी बाजी
Movie 2018 Out From Oscar 2024 Race: ऑस्कर 2024 के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। कई फिल्मों को अभी तक नॉमिनेशन लिस्ट में जगह भी मिल चुकी है। लेकिन भारत की ऑफिशियल एंट्री मलयाली मूवी 2018 को ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया गया है।
Movie
यह भी पढ़ें: Vin Diesel पर एक्स-असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप इंटरनेट पर हो रही है बदनामी
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने 10 वर्गों में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों का ऐलान किया है। अकादमी अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से टोविनो थोमास स्टारर '2018: एवरीवन इज ए हीरो' (2018: Everyone Is A Hero) आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी गई थी। लेकिन मूवी नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुई, जिससे भारत को निराशा हाथ लगी है। बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से ऐलान किये गए वर्गों में बेस्टर ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्युमेंट्री फीचर, इंटरनेशनल फीचर, ओरिजिनल स्कोर, हेयर एंड मेकअप, विजुअल इफेक्ट्स और साउंड शामिल हैं।
टोविनो थोमास की '2018: एवरीवन इज ए हीरो' (2018: Everyone Is A Hero) मूवी 2018 में केरल में आई बाढ़ पर आधारित फिल्म थी। इससे इतर ग्रेटा गरविग की 'बार्बी', क्रिस्टोफर नोलान की 'ओपनहाइमर' और मार्टिन स्कोरसेस की 'किलर ऑफ द फ्लावर मून' ने नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि 2018 से भी भारत की कई फिल्मों को ऑस्कर की रेस से बाहर कर दिया गया था। इस लिस्ट में 'गुरू' और 'जलीकट्टू' जैसी फिल्में शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited