Oscar 2024 Winners List: 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर में गाड़े झंडे, प्रियंका चोपड़ा की 'टू किल ए टाइगर' को मिली हार

Oscar 2024 Winners List: ऑस्कर 2024 का आयोजन 11 मार्च को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हुआ। इस बार सिलियन मर्फी की 'ओपेनहाइमर' ने ऑस्कर 2024 में झंडे गाड़कर रख दिये। इसके अलावा एमा स्टोन की फिल्म 'पुअर' थिंग्स ने भी अवॉर्ड्स अपनी झोली में बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ऑस्कर 2024 विजेता लिस्ट

ऑस्कर 2024 विजेता लिस्ट

Oscar 2024 Winners List: ऑस्कर अवॉर्ड हर साल जब भी आता है, अपने साथ ढेर सारी एक्साइटमेंट लेकर आता है। 11 मार्च की सुबह 4.30 अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ। ऑस्कर में इस साल 23 कैटेगरी में पुरस्कार दिये जाने थे और खास बात तो यह है कि सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) स्टारर 'ओपेनहाइमर' ने इस बार 'ऑस्कर 2024' (Oscar 2023) में झंडे गाड़कर रख दिये। मूवी के हिस्से में इस बार सात पुरस्कार आए हैं। बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी सिलिन मर्फी के पास ही गया है. वहीं दूसरी ओर 'पुअर थिंग्स' ने भी ऑस्कर 2024 में अपने नाम का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इस बार ऑस्कर 2024 में भारत अपना खाता खोल पाने में पीछे रह गया। तो चलिए एक नजर ऑस्कर 2024 की विनर लिस्ट पर-

यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 3: 50 के पार पहुंचीं अजय देवगन की 'शैतान', तीन दिन में कर गई छप्परफाड़ कमाई

ऑस्कर 2024 (Oscar 2024) के विजेताओं की लिस्ट-

बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट अभिनेता - सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट निर्देशन - क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

लुडविग गोरानसन बेस्ट ओरिजनल स्कोर - 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट साउंड -द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग - 'व्हाट वाज आई मेड फॉर?' (बार्बी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डेविन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डओवर्स

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- 'वार इज ओवर नाउ'

बेस्ट एनिमेटेड फीचर- 'द बॉय एंड द हेरॉन'

बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट- 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल'

बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- 'अमेरिकन फिक्शन'

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल- 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- 'पुअर थिंग्स'

बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर- 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट'

बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- 'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर'

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- 'ओपेनहाइमर'

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म-- '20 डेज इन मारियुपोल'

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म-- 'द लास्ट रिपेयर शॉप'

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- 'गॉडजिला माइनस वन'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited