2025 Oscars Nomination List: हिन्दी भाषा से 'अनुजा' को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानिए लिस्ट में शामिल सभी फिल्मों और स्टार्स के नाम

Oscars 2025 Nomination List: इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज को सबसे अधिक नामांकन मिला है वहीं भारत से अनुजा फिल्म ने लिस्ट में जगह बनाई है। आइए आपको दिखाते हैं ऑस्कर 2025 की ये नामांकन लिस्ट

Oscars 2025 Nomination List

Oscars 2025 Nomination List

Oscars 2025 Nomination List: इस साल के मोस्ट अवेटेड अवार्ड ऑस्कर 2025 की नामांकन लिस्ट आ गई है। कल शाम अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एण्ड साइंसेज ने सूची जारी कर फैंस को सूचना दी है। बोवेन यांग, राहेल सेनोट, सियान हेडर और एरिक रोथ द्वारा होस्ट किए गए इस कार्यक्रम की घोषणा अकादमी के प्रतिष्ठित सैमुअल गोल्डविन थिएटर में हुई। इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज को सबसे अधिक नामांकन मिला है वहीं भारत से अनुजा फिल्म ने लिस्ट में जगह बनाई है। आइए आपको दिखाते हैं ऑस्कर 2025 की ये नामांकन लिस्ट

2025 के ऑस्कर नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

बेस्ट मूवीज:

अनोरा

द ब्रूटलिस्ट

ए कम्प्लीट अननोन

कॉन्क्लेव

ड्यून: पार्ट टू

एमिलिया पेरेज

आई एम स्टिल हियर

निकेल बॉयज

द सब्सटेंस

विकेड

बेस्ट डायरेक्टर:

सीन बेकर, (अनोरा)

ब्रैडी कॉर्बेट,( द ब्रूटलिस्ट)

जेम्स मैंगोल्ड, (ए कम्प्लीट अननोन)

जैक्स ऑडियार्ड,( एमिलिया पेरेज)

कोरली फरगेट, (द सब्सटेंस)

बेस्ट एक्टर:

एड्रियन ब्रॉडी, (द ब्रूटलिस्ट)

टिमोथी चालमेट, (ए कम्प्लीट अननोन)

कोलमैन डोमिंगो, (सिंग सिंग)

राल्फ फिएनेस, (कॉन्क्लेव)

सेबेस्टियन स्टेन, (द अप्रेंटिस)

बेस्ट एक्ट्रेस:

सिंथिया एरिवो,( विकेड)

कार्ला सोफिया गैसकॉन, (एमिलिया पेरेज)

माइकी मैडिसन, (एनोरा)

डेमी मूर, (द सब्सटेंस)

फर्नांडा टोरेस, (आई एम स्टिल हियर)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म :

एलियन

अनुजा

आई एम नॉट ए रोबोट

द लास्ट रेंजर

ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म

फ्लो

इनसाइड आउट 2

मेमोयर ऑफ ए स्नेल

वालेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल

द वाइल्ड रोबोट

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी:

द ब्रूटलिस्ट

ड्यून: पार्ट टू

एमिलिया पेरेज

मारिया

नोस्फेरातु

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited