2025 Oscars Nomination List: हिन्दी भाषा से 'अनुजा' को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानिए लिस्ट में शामिल सभी फिल्मों और स्टार्स के नाम

Oscars 2025 Nomination List: इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज को सबसे अधिक नामांकन मिला है वहीं भारत से अनुजा फिल्म ने लिस्ट में जगह बनाई है। आइए आपको दिखाते हैं ऑस्कर 2025 की ये नामांकन लिस्ट

Oscars 2025 Nomination List

Oscars 2025 Nomination List: इस साल के मोस्ट अवेटेड अवार्ड ऑस्कर 2025 की नामांकन लिस्ट आ गई है। कल शाम अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एण्ड साइंसेज ने सूची जारी कर फैंस को सूचना दी है। बोवेन यांग, राहेल सेनोट, सियान हेडर और एरिक रोथ द्वारा होस्ट किए गए इस कार्यक्रम की घोषणा अकादमी के प्रतिष्ठित सैमुअल गोल्डविन थिएटर में हुई। इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज को सबसे अधिक नामांकन मिला है वहीं भारत से अनुजा फिल्म ने लिस्ट में जगह बनाई है। आइए आपको दिखाते हैं ऑस्कर 2025 की ये नामांकन लिस्ट

2025 के ऑस्कर नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

बेस्ट मूवीज:

अनोरा

द ब्रूटलिस्ट

ए कम्प्लीट अननोन

कॉन्क्लेव

ड्यून: पार्ट टू

एमिलिया पेरेज

आई एम स्टिल हियर

निकेल बॉयज

द सब्सटेंस

विकेड

बेस्ट डायरेक्टर:

सीन बेकर, (अनोरा)

ब्रैडी कॉर्बेट,( द ब्रूटलिस्ट)

जेम्स मैंगोल्ड, (ए कम्प्लीट अननोन)

End Of Feed