Ranbir Kapoor-Sai Pallavi की Ramayan के लिए Oscar विजेता Hans Zimmer and AR Rahman ने मिलाया हाथ! अब होगी और भी ग्रैंड

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Starrer Ramayan: नितेश तिवारी ने 2 अप्रैल 2023 को आखिरकार भारतीय सिनेमा की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक रामायण की शूटिंग शुरू कर दी, इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म और भी ग्रैंड होने वाली है, इस अपडेट पर नजर डालते हैं।

Hans Zimmer and AR Rahman join hand for Nitesh Tiwari's Ramayan

Ranbir Kapoor and Sai Pallavi Starrer Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने 2 अप्रैल 2023 को आखिरकार भारतीय सिनेमा की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक रामायण (Ramayan) की शूटिंग शुरू कर दी, इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म और भी ग्रैंड होने वाली है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं साई पल्लवी माता सीता के रूप में, सनी देओल हनुमान के रूप में और यश रावण के रूप में हैं। इस बीच अरुण गोवित राजा दशरथ और लारा दत्ता रानी केकई का किरदार निभाने वाली हैं।

टीम 17 अप्रैल, 2024 को राम नवमी के अवसर पर फिल्म की आधिकारिक घोषणा करने की तैयारी कर रही है। इस बीच अब फिल्म और भी ग्रैंड होने वाली है, क्योंकि हॉलीवुड के ऑस्कर विनर कम्पोजर हंस जिमर (Hans Zimmer) और ए.आर रहमान ने फिल्म रामायण के लिए मेकर्स से हाथ मिला लिया है। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed