Oscars 2024: यामी गौतम ने किलियन मर्फी की जीत को किया सलाम, 'फेक फिल्मी' अवॉर्ड्स को साथ में दिया ताना
बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम ने ओपनहाइमर एक्टर किलियन मर्फी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर की तारीफ की है। इस पोस्ट में अदाकारा यामी गौतम ने फेक फिल्मी अवॉर्ड्स पर भी ताना मारा है और कहा है कि वो ऐसे अवॉर्ड शोज में जाना बंद कर चुकी हैं।
Yami on Oscars 2024
हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी को 96वें ऐकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। अदाकारा यामी गौतम ने किलियन मर्फी को जीत की बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है और फेक फिल्मी अवॉर्ड्स पर ताना मारा है। अदाकारा यामी गौतम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे इन दिनों चल रहे फेक फिल्मी अवॉर्ड्स में भरोसा नहीं है। पिछले कुछ सालों से मैंने इन अवॉर्ड्स शोज में जाना भी बंद कर दिया है। आज मैं काफी खुश हूं कि एक खास अभिनेता को अवॉर्ड मिला जो अपने हुनर और संजय के लिए जाना जाता है। आज बिगेस्ट स्टेज पर उसे अवॉर्ड पाते हुए देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा है। मुझे आज भरोसा हो गया है कि अंत में आपका टैलेंट ही जीतता है। मेरी तरफ से किलियन मर्फी को बहुत-बहुत बधाई।'
यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड कलाकार ने फिल्मी अवॉर्ड शोज पर इस तरह से निशाना साधा है। यामी गौतम से पहले कंगना रनौत, अजय देवगन और आमिर खान जैसे कलाकार भी फिल्मी अवॉर्ड शोज पर निशाना साध चुके हैं। इन कलाकारों के अनुसार फिल्मी अवॉर्ड शोज में हुनर के जगह रिश्ते-नातेदारी को तवज्जो दी जाती है और उन लोगों के हाथों में ट्रॉफी थमाई जाती है, जिनके रिश्ते बड़े-बड़े लोगों से होते हैं।
यामी गौतम इन दिनों अपनी नई फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं, जो कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है और सुपरहिट की कैटेगिरी में जगह बनाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited