Oscars 2024: यामी गौतम ने किलियन मर्फी की जीत को किया सलाम, 'फेक फिल्मी' अवॉर्ड्स को साथ में दिया ताना

बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम ने ओपनहाइमर एक्टर किलियन मर्फी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर की तारीफ की है। इस पोस्ट में अदाकारा यामी गौतम ने फेक फिल्मी अवॉर्ड्स पर भी ताना मारा है और कहा है कि वो ऐसे अवॉर्ड शोज में जाना बंद कर चुकी हैं।

Yami on Oscars 2024

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी को 96वें ऐकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। अदाकारा यामी गौतम ने किलियन मर्फी को जीत की बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है और फेक फिल्मी अवॉर्ड्स पर ताना मारा है। अदाकारा यामी गौतम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे इन दिनों चल रहे फेक फिल्मी अवॉर्ड्स में भरोसा नहीं है। पिछले कुछ सालों से मैंने इन अवॉर्ड्स शोज में जाना भी बंद कर दिया है। आज मैं काफी खुश हूं कि एक खास अभिनेता को अवॉर्ड मिला जो अपने हुनर और संजय के लिए जाना जाता है। आज बिगेस्ट स्टेज पर उसे अवॉर्ड पाते हुए देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा है। मुझे आज भरोसा हो गया है कि अंत में आपका टैलेंट ही जीतता है। मेरी तरफ से किलियन मर्फी को बहुत-बहुत बधाई।'

यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड कलाकार ने फिल्मी अवॉर्ड शोज पर इस तरह से निशाना साधा है। यामी गौतम से पहले कंगना रनौत, अजय देवगन और आमिर खान जैसे कलाकार भी फिल्मी अवॉर्ड शोज पर निशाना साध चुके हैं। इन कलाकारों के अनुसार फिल्मी अवॉर्ड शोज में हुनर के जगह रिश्ते-नातेदारी को तवज्जो दी जाती है और उन लोगों के हाथों में ट्रॉफी थमाई जाती है, जिनके रिश्ते बड़े-बड़े लोगों से होते हैं।

यामी गौतम इन दिनों अपनी नई फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं, जो कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया है और सुपरहिट की कैटेगिरी में जगह बनाई है।

End of Article
Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed