Oscars 2025 की डेट आई सामने, इस दिन जारी हो जाएगी ऑफिशियल नॉमिनेशन लिस्ट
Oscars 2025 Show And Nominations Dates Revealed: ऑस्कर्स 2025 को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की कि 97वें अकादमी पुरस्कार 2 मार्च, 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होंगे। आइए सामने आई अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
Oscars 2025 show and nomination list released
Oscars 2025 Show And Nominations Dates Revealed: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की कि 97वें अकादमी पुरस्कार 2 मार्च, 2025 (Oscars 2025) को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा अगले साल 17 जनवरी को होने वाली है। अकादमी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने एक पोस्ट में घोषणा की है, 'अपने कैलेंडर में मार्क करें! 97वां ऑस्कर रविवार, 2 मार्च, 2025 को होगा। नामांकन की घोषणा शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को की जाएगी।' जिसके साथ ही अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगी है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss Ott3: सलमान खान के शो की पहली कफंर्म कंटेस्टेंट हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सालों पहले लीक हुआ था MMS
ऑस्कर्स 2025 पर टिकी हैं सभी की निगाहें
ऑस्कर्स 2025 अचानक सुर्खियों में आ गया है, सोशल मीडिया पर इसको लेकर अभी से ही बज आना शुरू हो गया है। दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट अवॉर्ड को लेकर हर साल ही चर्चा बनी रहती है, अब सभी की नजरे 2025 के ऑस्कर्स पर टिकी हुई हैं।
96वें अकादमी पुरस्कार में क्रिस्टोफर नोलन की परमाणु बम ड्रामा ओपेनहाइमर ने सात पुरस्कारों के साथ अपना दबदबा दिखाया है, जिनमें बेस्ट सीन, बेस्ट निर्देशक, सिलियन मर्फी के लिए बेस्ट अभिनेता और रॉबर्ट डाउनी जूनियर के लिए बेस्ट सहायक अभिनेता का अवॉर्ड भी शामिल हैं। इसके अलावा, आरआरआर उस स्टंट रील का भी हिस्सा था जिसे इस साल के समारोह के दौरान साझा किया गया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited