होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने रमजान के मौके पर लगाई बिंदी, तस्वीरें देख लोगों ने लगा दी क्लास

Pakistani actress Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हाल ही में चर्चा का विषय बन गई है। एक्ट्रेस की भारत में काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बिंदी लगाकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Pakistani actress Hania AamirPakistani actress Hania AamirPakistani actress Hania Aamir

Pakistani actress Hania Aamir

Pakistani actress Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की भारत में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस अपनी शानदार तस्वीरों से लोगों को दीवाना बनाती है। हनिया आमिर के शो कभी मैं कभी तुम, मेरे हमसफर, दिल रुबा, आना को काफी ज्यादा पंसद करते हैं। हाल ही में हनिया आमिर ने बिंदी लगाकर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दे दी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। आइए जानते हैं कि लोगों ने उन्हें क्या बोला।

हनिया को 'पाकिस्तान की आलिया भट्ट ' कहा जाता है। फैंस पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी ज्यादा प्यार मिलता है। फैंस उनकी तस्वीरें बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बिंदी लगाए हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। एक्ट्रेस की ये बात पाकिस्तान के लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया। इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-'ये बिंदी मुझे अनफॉलो करने पर मजबूर करती है।' दूसरे ने लिखा-यह रमजान है भाई और तुम पाकिस्तान में ऐसा कर रहे हो।' तीसरे ने लिखा- "यार मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन थी, लेकिन तुमने मुझे बहुत निराश किया तुमने मुसलमान होकर हिंदुओं का रिवाज किया।' चौथे ने लिखा-"कम से कम रमजान में तो सुधर जाओ, पूरे साल तो तुम लोग वैसे भी हिंदू बने ही रहते हो" पांचवे ने लिखा- 'फेम की भूखी हो तुम।'

मैं कुछ बुरा नहीं बोलती

हनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा-'एक बुद्धिमान शख्स ने एक बार सच उगल दिया। कोई बुरा ना सुनें, कोई बुरा ना देखें इसलिए मैं कुछ बुरा नहीं बोलती। साथ ही, होली मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं!'

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज