पूर्व मैनेजर की शि‍कायत दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए राहत फतेह अली खान, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

Rahat Fateh Ali khan arrested: पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिंगर को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके बाद अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। यहां अरेस्ट के कारण पर नजर डालते हैं।

Rahat Fateh Ali Khan

Rahat Fateh Ali khan arrested: पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, लोकप्रिय पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) को उनके एक्स मैनेजर सलमान अहमद की कई शिकायतें दर्ज कराने के बाद दुबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद ओ रे पिया गायक को बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। राहत फतेह अली खान पिछले कुछ दिनों से संयुक्त अरब अमीरात में कई संगीत प्रोग्राम में परफॉर्म कर रहे हैं। कुछ महीने पहले उनके बीच कई मतभेद पैदा होने के बाद गायक ने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया था। तब उनके एक्स मैनेजर सलमान ने उनके खिलाफ दुबई में केस दर्ज कराया था।

यह खबर अभी अपडेट हो रही है...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed