Paul Teal Death: 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए पॉल टील, 'वन ट्री हिल' में किया जबरदस्त काम

Paul Teal Death: वन ट्री हिल फेम हॉलीवुड एक्टर पॉल टील की कैंसर से मौत हो गई है। एक्टर ने 35 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर ने फैंस के साथ ही स्टार्स को भी हैरान कर दिया है।

Hollywood Actor Paul Teal Died

Hollywood Actor Paul Teal Died

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Paul Teal Death Reason: हॉलीवुड की वर्ल्डवाइड फेमस ड्रामा सीरीज 'वन ट्री हिल' (One tree hill) में अपने बेहतरीन रोल के लिए जाने जाने वाले एक्टर पॉल टील (Paul Teal) का निधन हो गया है। उनके करीबी दोस्त सुसान टोलर वाल्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए पॉल टील ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिवार वाले सदमे में हैं। वाल्टर्स ने भी टील के बेहतरीन टैलेंट और पर्सनैलिटी की खूब तारीफ की है। जो लोग भी टील को जानते थे, उन्हें पता है कि वह एक बेहतरीन इंसान थे। वॉल्टर्स ने कहा पॉल टील का यूं दुनियां को छोड़कर चले जाना काफी दुखद है। यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer Fans Reaction: तबाही निकला अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का ट्रेलर, लोग बोले- 'बॉलीवुड वाले 7 जन्मों में भी नहीं बना सकते..'

सोशल मीडिया पर भी फैंस ने दी पॉल टील को श्रद्धांजली

पॉल टील की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने इस दुखद घटना के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है और टील का श्रद्धांजली दी है। एमिलिया ने बताया कि कैसे पॉल ने कभी हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी के लिए स्ट्रगल करते हुए, उन्होंने जीवन में हर दिन पूरी एक्साइटमेंट और खुशी के साथ जीने की कसम खाई थी।

टील ने इस जानलेवा बीमारी का आखिरी वक्त तक बड़ी हिम्मत से सामना किया था। टोरेलो ने कहा कि वह सिर्फ मेरे पार्टनर ही नहीं बल्कि दुनिया से मिले सबसे बड़े गिफ्ट की तरह हैं। वह उनकी यादों को हमेशा एक साथ संजोने का वादा करती भी नजर आईं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited