The Bluff की शूटिंग करते वक्त चोटिल हुईं Priyanka Chopra, ‘देसी गर्ल’ ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
Priyanka chopra gets injured: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ (The Bluff) की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को चोट आ गई है। जिसकी तस्वीर भी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Priyanka Chopra (credit Pic: instagram)
Priyanka chopra gets injured while shooting for The Bluff: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही फैंस को फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। प्रियंका ने सेट से कुछ बिहाइंड द सींस तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक चिंताजनकर खबर सामने आ रही है। प्रियंका चोपड़ा द ब्लफ के सेट पर घायल हो गई है। उन्होंने अपने गले पर गंभीर खरोंच के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हो रही है और एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ फिलहाल यहीं मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Chandu Champion box office collection: जल्द परदे से उतर जाएगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, 5वें दिन की कमाई रही निराशाजनक
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी घायल गर्दन की तस्वीर साझा करते हुए, प्रियंका चोपड़ा ने इसे कैप्शन दिया, 'मेरी जॉब में प्रोफेशनल खतरे भी हैं..' सोशल मीडिया पर प्रियंका की ये फोटो वायरल हो रही है और फैंस को हैरानी हो रही है।
सेट पर चोटिल हुईं प्रियंका चोपड़ा
सेट पर चोटिल होने की खबर को शेयर करने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'द ब्लफ' के सेट की बिहाइंड द सीन की फोटो भी शेयर की थी। तस्वीर में फिल्म का टाइटल, निर्देशक फ्रैंक ई फ्लावर्स और फोटोग्राफी के निदेशक ग्रेग बाल्डी से सजे क्लैपबोर्ड को दिखाया गया है।
कुछ दिन पहले, एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ एक मिनी वैकेशन भी इंजॉय की थी। जिसका एक वीडियो शेयर किया था। फ़ुटेज में उनकी बेटी मालती मैरी भी नजर आ रही थीं, 'द ब्लफ' के अलावा प्रियंका चोपड़ा 'हेड ऑफ स्टेट' में भी नजर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited