बॉलीवुड में दोबारा एंट्री लेने वाली है Priyanka Chopra, Farhan Akhtar के साथ 'जी ले जरा' पर दिया बड़ा हिंट
Priyanka Chopra's Next Bollywood Movie: प्रियंका को हिन्दी फिल्मों में देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि वह जल्द ही नई बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देने वाली है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनके पास कई स्क्रिप्ट हैं।
Priyanka Chopra's Next Bollywood Movie: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म 'सिटाडेल 2' की तैयारियों में व्यस्त है। इन सभी के बीच एक्ट्रेस अपने परिवार और अपने लिए भी भरपुर समय निकाल पा रही है। लंबे समय से एक्ट्रेस हिन्दी सिनेमा से दूर है आखिरी बार वह किसी हिन्दी फिल्म में नजर आई थी तो वह थी 'द स्काई इज पिंक'( The Sky is Pink) इसके बाद से ही फैंस अभिनेत्री को बॉलीवुड में काम करते हुए देखने के लिए तरस रहे हैं। अब प्रियंका को हिन्दी फिल्मों में देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि वह जल्द ही नई बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देने वाली है।
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा( Priyanka Chopra) से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात हुई। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हिन्दी फिल्मों के लिए काम कर रही हैं, तब एक्ट्रेस ने जवाब दिया -' हां मैं जल्द ही हिन्दी फिल्मों में काम करूंगी, मैं मजाक नहीं कर रही हूं, यह सच है कि मैं एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हूं और निर्माताओं से बातचीत कर रही हूं' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास कई स्क्रिप्ट हैं लेकिन वह किसी अच्छे और मनपसंद काम के लिए ही इसे चुनेगी।
बताते चले कि 2021 में जोया अख्तर( Zoya Akhtar) ने अपने भाई फरहान अख्तर( Farhan Akhtar) के साथ अपनी फिल्म 'जी ले जरा' का ऐलान किया था। जिसमें बॉलीवुड की तीन बडी स्टार आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था। हालांकि कुछ समय में ही फिल्म को लेकर मामला ठंडा हो गया और इसपर कोई नई अपडेट नहीं आई। लेकिन, अब लगता है प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली हिन्दी फिल्म का हिंट दे रही है जो 'जी ले जरा' भी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited