Priyanka Chopra ने मालती मैरी के साथ की मस्ती, खेलते हुए प्यारी तस्वीर का कराया दीदार

Priyanka Chopra Shares Malti Marie Pic: जैसे ही प्रियंका फैंस के साथ मालती की कोई तस्वीर साझा करती है वह खूब वायरल हो जाती है। वहीं आज फिर एक्ट्रेस ने मालती की एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर फैंस का दिन बना दिया। इस तस्वीर में मालती मैरी बॉल के साथ खेलती नजर आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट फोटो

Priyanka Chopra Shares Malti Marie Pic

Priyanka Chopra Shares Malti Marie Pic: प्रियंका चोपड़ा( Priyanka Chopra )-निक जोन्स ( Nick Joans) की प्यारी सी गुड़िया मालती मैरी जोन्स( Malti Marie Jonas) जब भी सोशल मीडिया पर आती हैं छा जाती हैं। खेलते हुए मालती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती हैं। जैसे ही प्रियंका फैंस के साथ मालती की कोई तस्वीर साझा करती है वह खूब वायरल हो जाती है। वहीं आज फिर एक्ट्रेस ने मालती की एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर फैंस का दिन बना दिया। इस तस्वीर में मालती मैरी बॉल के साथ खेलती नजर आ रही है। आइए आपको दिखाते हैं ये लेटेस्ट फोटो

संबंधित खबरें

रविवार, 18 फरवरी को, प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक आनंदमय पल साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी, मालती मैरी चोपड़ा जोनस की तस्वीर साझा की , जो काले और चांदी के रंग की गेंदों से भरे गड्ढे में खेलती नजर आ रही है । मालती सफेद मोजे के साथ हरे रंग का बुना हुआ को-ऑर्ड सेट पहने हुए बेहद क्यूट लग रही थी, और खेलते हुए हुए वह सबसे प्यारी मुस्कान बिखेर रही थी।

संबंधित खबरें

मालती( Malti Marie) की तस्वीर प्रियंका के करीबी दोस्तों जॉर्डन मैकग्रा और मॉर्गन स्टीवर्ट मैकग्रा के बच्चों रोवे और ग्रे के जन्मदिन समारोह की लग रही है। प्रियंका ने कैप्शन में अपना आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “धन्यवाद रोवे और ग्रे। जन्मदिन की शुभकामनाएँ। हमने सबसे ज्यादा मजा किया!

संबंधित खबरें
End Of Feed