Kareena के UNICEF भारत की नेशनल एंबेसडर बनने पर Priyanka ने जताईं खुशी, बोलीं-'परिवार में स्वागत है'

करीना कपूर को यूनिसेफ भारत की नेशनल एंबेसडर बनाया गया है। एक्ट्रेस की इस उपलब्धि के लिए सेलेब्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने बेबो के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और उनका परिवार में स्वागत किया है।

priyanka and kareena

Priyanka Chopra-Kareena Kapoor (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) को यूनिसेफ (UNICEF) भारत की नेशनल एंबेसडर बनाया गया है। एक्ट्रेस यूनिसेफ के साथ अपनी जर्नी को लेकर काफी खुश है। एक्ट्रेस यूनिसेफ के साथ साल 2014 में जुड़ी हैं। इतने सालों से वे इस संगठन से बतौर सेलिब्रिटी एडवोकेट जुड़ी हुई थीं। अब एक्ट्रेस इसकी नेशनल एंबेसडर बन गई हैं। करीना की इस उपलब्धि से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहद खुश हैं। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना के लिए पोस्ट लिखा और उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़ें- Raha की फोटो लेने पर भड़के Aayan Mukherji, पैप्स से बोले- 'क्या कर रहे हो...'

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, परिवार में आपका स्वागत है। आप ये डिजर्व करती हैं। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रियंका ने किया करीना को परिवार में स्वागत

करीना ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, थैंक्यू पीसीजे, फिर जल्द मिलेंगे। करीना के यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर बनने पर कई सितारों ने बधाई दी हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, आयुष्मान खुराना, सबा पटौदी समते कई लोगों का नाम शामिल हैं। वहीं, पीसी यूनिसेफ के साथ साल 2006 में जुड़ी हुई हैं। उन्हें साल 2010 में बाल अधिकारियों के लिए नेशनल एंबेसडर और 2016 में ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया था।

एक्ट्रेस ने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर बनने के बाद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ' मेरे लिए काफी इमोशनल दिन है। मैं यूनिसेफ भारत की नेशनल एंबेसडर बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। पिछले 10 सालों में यूनिसेफ इंडिया के साथ काम करना बहुत ही शानदार और सीखने वाला रहा है। हमने जो काम किया उस पर मुझे गर्व है। मैं बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने तथा सभी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करती रहूंगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited