Priyanka Chopra ने पूरी की The Bluff की शूटिंग, अब फैंस कर रहे हैं फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार

Priyanka Chopra Wraps up The Bluff Shooting: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग को पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में स्टारकास्ट ने एक पार्टी भी की है, जिसकी फोटोज अब सामने आ रही हैं।

Priyanka Chopra Wraps up her Upcoming Movie 'The Bluff'

Priyanka Chopra Wraps up her Upcoming Movie 'The Bluff'

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Priyanka Chopra Wraps up The Bluff Shooting: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में भी झंडे गाड़ दिए हैं। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस को एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, जिसने उन्हें ग्लोबल आइकन बना दिया है। प्रियंका अब भारत की शान बन गई हैं, जो विदेशी सरजमी पर भारतीयों का नाम रौशन कर रही हैं। इस बीच अब एक्ट्रेन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग को पूरा कर लिया है। बीते काफी समय से वह ऑस्ट्रेलिया में ही इस फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही थीं।

यह भी पढ़ें- उलझ के क्लाइमेक्स के लिए जाह्नवी कपूर ने नंगे पैर लगाई थी 1000 मीटर की दौड़, भोपाल की सड़कों पर भागी थी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कई बिहाइंड द सीन्स भी शेयर किए थे, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान तक पहुंचा दिया है। एक्ट्रेस इस मूवी में जबरदस्त स्टंट सीन भी करती दिखने वाली हैं। इस वजह से प्रियंका को शूटिंग के दौरान कई चोटें भी लगी हैं। यहां अब वायरल रैप अप पार्टी की फोटो पर नजर डालते हैं।

एक दिन पहले, एक्ट्रेस ने अपनी अमेरिकी ड्रामा फिल्म द ब्लफ की शूटिंग पूरी की। टीम ने 'पैक अप' के बाद एक पार्टी भी ऑग्रेनाइज की। द एकेडमी ग्रैंड केमैन मार्शल आर्ट स्कूल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने को स्टार कार्ल अर्बन और प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर डाली थी। रैप अफ पार्टी की अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन @priyankachopra और @karlurban को धन्यवाद। द ब्लफ फिल्म का हिस्सा बनने का अनुभव अद्भुत रहा है। सभी को इस फिल्म को देखने का इंतजार है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited